photo galleryदुनिया (International)देश (National)
Trending

G-20 Summit Concludes: 2024 में जी-20 की अध्यक्षता और मेजबानी ब्राजील करेगा

आज जी-20, वन अर्थ, वन फैमली और वन फ्यूचर को लेकर आशावादी प्रयासों का प्लेटफ़ॉर्म बना है। यहां हम ऐसे फ्यूचर की बात कर रहे हैं, जिसमें हम ग्लोबल विलेज से आगे बढ़कर ग्लोबल फैमली को हकीकत बनता देखें। एक ऐसा फ्यूचर, जिसमें देशों के केवल हित ही नहीं जुड़े हों, बल्कि हृदय भी जुड़े हों" - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भारत की राजधानी दिल्ली में 2 दिनों तक चले जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन हो गया है इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2023 में जी-20 की वर्चुअल समिट का सुझाव दिया। और जी-20 की अध्यक्षता 2024 के लिए ब्राज़ील को सौंपी। जी-20 के समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा गया “कल हमने वन अर्थ और वन फैमली सेशन में व्यापक चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि “मुझे संतोष है कि आज जी-20, वन अर्थ, वन फैमली और वन फ्यूचर को लेकर आशावादी प्रयासों का प्लेटफ़ॉर्म बना है। यहां हम ऐसे फ्यूचर की बात कर रहे हैं, जिसमें हम ग्लोबल विलेज से आगे बढ़कर ग्लोबल फैमली को हकीकत बनता देखें। एक ऐसा फ्यूचर, जिसमें देशों के केवल हित ही नहीं जुड़े हों, बल्कि हृदय भी जुड़े हों”
     जी-20 के दूसरे दिन यानि 10 सितंबर रविवार को तीसरे सत्र की शुरुआत भारत मंडपम में “वन फ्यूचर” के तहत हुई इस दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पौधा देकर उनका स्वागत किया।
     वंही ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंप कर उनका स्वागत किया। जानकारी के लिए बता दें कि 2024 में जी-20 के अध्यक्षता और मेजबानी ब्राजील करेगा।
     भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हो गए।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी-20 के लिए भारत की सराहना की और भारत के द्वारा किए गए जी-20 के इंतजाम और व्यवस्था के लिए भारत की तारीफ की।
     जी-20 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कनाडा, तुर्किए, यूएई और दक्षिण कोरिया से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सोमवार यानी 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
-ओम कुमार

आप ये भी पढ़ सकते हैं:—

G20 Summit: विश्व की महाशक्तियों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दीhttps://dainikindia24x7.com/g20-summit-world-superpowers-paid-tribute-to-mahatma-gandhi-15288-2/

 

G20 Summit: आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा -पीएम मोदीhttps://dainikindia24x7.com/g20-summit-in-the-coming-times-india-will-be-an-effective-medium-for-economic-integration-between-west-asia-and-europe-pm-modi-15269-2/

 

जी-20 लीडर्स घोषणा पत्र पर मिली सहमतिhttps://dainikindia24x7.com/consent-reached-on-g-20-leaders-manifesto-15260-2/

 

G20: रात्रिभोज में भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत की झलक दिखीhttps://dainikindia24x7.com/g20-indias-rich-culture-and-heritage-reflected-at-dinner-15253-2/

 

G20 Summit: रिपब्लिक ऑफ भारत में आपका स्वागत हैhttps://dainikindia24x7.com/g20-summit-welcome-to-the-republic-of-india-15247-2/

 

G20 Summit: तैयार है दिल्लीhttps://dainikindia24x7.com/g20-summit-delhi-is-ready-15237-2/

Tags

Related Articles

Back to top button
Close