photo galleryदुनिया (International)देश (National)
Trending
G20 Summit: विश्व की महाशक्तियों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद 2 मिनट का मौन रखा गया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन यानि 10 सितंबर को जी-20 देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख दिल्ली के राजघाट पहुंचे।


यंहा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों का खादी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
महात्मा गांधी की समाधि यानी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचने वाले देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल है।

वंही दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद 2 मिनट का मौन रखा गया।
-ओम कुमार