काम की खबर (Utility News)दुनिया (International)देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
G20 Summit: तैयार है दिल्ली
भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में होने जा रही है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारत की राजधानी दिल्ली में होने जा रही जी-20 समिट के दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। 9 सितंबर और 10 सितंबर को जी-20 समिट में विश्व के शक्तिशाली देश और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देश कई दौर की मीटिंग करेंगे और देश की कई तरह की समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा करेंगे। वहीं इस जी-20 में यूक्रेन और रूस के युद्ध को लेकर भी चर्चा होने की पूरी संभावना है।

भारत की अध्यक्षता में जी-20 समिट नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में होने जा रही है। नई दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं। ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। नई दिल्ली को फूलों, गमलों और रंग-बिरंगी रोशनी, दीवारों पर कई तरह की चित्रकारी कर सजाया गया है। जगह-जगह पर स्वागत के बोर्ड लगाए गए हैं।
नई दिल्ली में जी-20 के लिए सभी फाइव स्टार होटल को सजाया गया और सुरक्षा का इंतजाम ऐसा किया गया है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। एयरपोर्ट से होटल तक के रूट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि दिल्ली आने वाले राष्ट्रीय अध्यक्षों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि जी-20 शिखर सम्मेलन में आने मेहमान और राष्ट्रीय अध्यक्ष कहां और किस होटल में रूकेंगे।

वहीं विश्व के शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल ‘आईटीसी (ITC) मौर्य’ में रुकेंगे, राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान उनके द्वारा स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा कर सकते हैं।

भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ये पहली आधिकारिक भारत यात्रा है वो दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। दिल्ली के प्रसिद्ध फाइव स्टार होटल ‘शांग्री ला होटल’ में रुकेंगे। भारतीय मूल के 43 वर्षीय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कई मौकों पर भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ के साथ उन्होंने कहा है कि जी-20 की अध्यक्षता के लिए भारत ‘सही समय पर सही देश’ है।

जी-20 समिट में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के शामिल न होने की वजह से चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग करेंगे। चीन का प्रतिनिधिमंडल और चीन प्राइम मिनिस्टर दिल्ली के प्रसिद्ध फाइव स्टार होटल ‘ताज होटल’ में रुकेंगे।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जी-20 समिट से पहले इंडोनेशिया में हो रहे ASEAN शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जी-20 समिट के लिए 9 सितंबर और 10 सितंबर को भारत में रहेंगे उनकी ठहरने की व्यवस्था दिल्ली के फाइव स्टार होटल ‘द ललित होटल’ में की गई है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत में हो रहे जी-20 समिट में हिस्सा लेने के साथ ही साथ वो दो देशों की यात्रा भी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज इंडोनेशिया और फिलीपींस की यात्रा भी करेंगें। प्रधानमंत्री एंथनी दिल्ली के प्रसिद्ध फाइव स्टार होटल ‘इम्पीरियल होटल’ में रुकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 9 सितंबर और 10 सितंबर को भारत मंडपम में जी-20 समिट होगी। भारत के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन करना गौरव की बात है और विश्व के सामने अपनी क्षमता को प्रदर्शित करना और भारत की सभ्यता और संस्कृति से पूरे विश्व को रूबरू कराने का भी एक विशेष मौका है।
-ओम कुमार