काम की खबर (Utility News)दुनिया (International)देश (National)
Trending

जी-20 लीडर्स घोषणा पत्र पर मिली सहमति

जी-20 के समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के शुभारंभ की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में कहा कि "हम वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन बना रहे हैं और भारत आप सभी को इस पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है  

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भारत की राजधानी दिल्ली में भारत मंडपम में शनिवार को जी-20 समिट का पहले दिन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जी-20 के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि “अभी-अभी अच्छी खबर मिली है हमारी टीमों की कड़ी मेहनत और आपके सहयोग के कारण नई दिल्ली जी-20 लीडर्स शिखर सम्मेलन घोषणा पत्र पर आम सहमति बन गई है”
     जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन चलने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की शनिवार यानि 9 सितंबर को पहले दिन की शुरुआत हुई। सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक जी-20 समिट का पहला सत्र “वन अर्थ” पर आयोजित किया गया था। इसके बाद ‘वन फैमिली’ पर जी-20 का दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ जो शाम 4.45 बजे तक चला।
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह मेरा प्रस्ताव है कि इस जी20 घोषणा पत्र को अपनाया जाए। सदस्यों की मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि इसे स्वीकार कर लिया गया है उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं अपने मंत्रियों शेरपा और सभी अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इसे संभव बनाया।
जी-20 लीडर्स घोषणा पत्र क्या है, इस पर सहमति मिलने के क्या है मायने?
1- पहला है कि मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास।
2- एसडीजी पर प्रगति में तेजी लाना।
3- सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौता।
4- 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान
5- तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा।
6- इंटरनेशनल टैक्सेशन।
7- लैंगिक समानता और सभी महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना।
8- वित्तीय क्षेत्र के मुद्दे।
9- आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग का मुकाबला करना।
10- अधिक समावेशी विश्व का निर्माण।
     वैश्विक आर्थिक वृद्धि अपने दीर्घकालिक औसत से नीचे है और असमानता बनी हुई है। वैश्विक वित्तीय स्थितियों में उल्लेखनीय सख्ती की जाएगी, जो कि ऋण कमजोरियों, बढ़ती महंगाई और जियो इकॉनोमिक टेंशन को और खराब कर सकता है। इसलिए, हम विकास को बढ़ावा देने, असमानताओं को कम करने और व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए अच्छी तरह से कैलिब्रेटेड मौद्रिक, राजकोषीय, वित्तीय और संरचनात्मक नीतियों की आवश्यकता को दोहराते हैं। हम नीति सहयोग को बढ़ाना जारी रखेंगे और सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा की दिशा में प्रगति का समर्थन करेंगे।
     जी-20 के समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के शुभारंभ की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में कहा कि “हम वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन बना रहे हैं और भारत आप सभी को इस पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। भारत ने पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक ले जाने के लिए वैश्विक स्तर पर पहल का प्रस्ताव दिया है”
-ओम कुमार 
Tags

Related Articles

Back to top button
Close