देश (National)बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

राहुल गांधी ने उठाए शेयर बाजार में 30 लाख करोड़ के नुकसान पर सवाल, जेपीसी जांच की मांग

राहुल गांधी ने उठाए शेयर बाजार में 30 लाख करोड़ के नुकसान पर सवाल

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद आज यानि 6 जून, गुरुवार को रायबरेली से सांसद और कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए शेयर मार्केट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि “चुनावी एग्‍ज‍िट पोल की वजह से शेयर बाजार में लोगों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए। इसकी क्रोनोलॉजी समझ‍िए। पहली बार हमने नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने, गृहमंत्री ने और फाइनेंस मिनिस्टर ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी दी। प्रधानमंत्री ने कहा, स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ने वाला है, गृहमंत्री और वित्‍तमंत्री ने भी यही कहा है। इससे बाजार में उछाल आया। बाद में यह डूब गया। यह एक घपला है, इसकी संयुक्‍त संसदीय समि‍त‍ि (JPC) से जांच होनी चाह‍िए।”
     कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा कि “शेयर बाजार पर भ्रम फैलाया गया। पूरे मामले की जेपीसी से जांच होनी चाह‍िए। एग्‍ज‍िट पोल करने वाली कंपन‍ियों पर कार्रवाई की जाए। भारत के शेयर बाजार का यह सबसे बड़ा घोटाला है। भारत के स्‍टॉक मार्केट का यह सबसे बड़ा घोटाला है। पूरा मामला आपराध‍िक है। जांच की जाए और कार्रवाई भी की जाए।
     कांग्रेस सांसद राहुल की प्रेस वार्ता में जब उनसे सवाल किया गया कि ‘क्‍या कोर्ट में जाएंगे?’ इस पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि “हम जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। जो भी होगा हम करेंगे।”
     राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि “चुनाव से पहले बीजेपी का इंटरनल सर्वे भी उन्‍हें सिर्फ 220 सीटें दे रहा था। इसल‍िए एग्‍ज‍िट पोल के जर‍िये भ्रम फैलाया गया। इसके बाद 3 जून को शेयर बाजार ने रिकॉर्ड तोडा और काफी ऊंचाई पर चला गया। हम जनता को बता रहे हैं क‍ि यहां एक स्‍कैम हुआ है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और वित्‍त मंत्री सीधे तौर पर इसके ल‍िए जिम्‍मेदार हैं।”
      वंही कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश की जनता को बाजार में निवेश करने की सलाह क्यों दी? प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने दोनों इंटरव्यू अडानी के उन चैनल्स को दिए, जिनके ऊपर सेबी (SEBI) की जांच जारी है। ऐसे में उन चैनल्स का क्या रोल है? बीजेपी , फेक एग्जिट पोल (Exit Poll) वालों और विदेशी निवेशकों के बीच क्या रिश्ता है? जिन्होंने एग्जिट पोल घोषित होने से एक दिन पहले निवेश किया और 5 करोड़ परिवारों की कीमत पर भारी मुनाफा कमाया? इसिलए हम इस सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले की जेपीसी जांच की मांग करते हैं।”
     आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 जून, सोमवार को शेयर बाजार में बहुत अधिक तेजी आई थी और निवेशकों को 13.7 लाख करोड़ की कमाई हुई थी। देश लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी और मोदी सरकार की विशाल जीत दिखाई गई थी। लेकिन अगले दिन यानी 4 जून, मंगलवार को शेयर मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिली थी। क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के विपरित आए थे। नतीजों के मुताबिक बीजेपी 240 सीटों पर जीत हासिल कर पाई और एनडीए गठबंधन की 293 सीटें आई। वंही कांग्रेस पार्टी की 99 सीटें आई और इंडिया गठबंधन की 230 सीटें आई। वंही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 37 लोकसभा सीटों के साथ प्रचंड जीत दर्ज की और सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/people-fought-for-the-constitution-i-want-to-thank-them-wholeheartedly-rahul-gandhi-16880-2/  
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close