देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में NDA की बैठक, सहयोगी दलों ने दिया समर्थन
8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद आज 5 जून बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, एलजेपी नेता चिराग पासवान, आरएलडी नेता जयंत चौधरी सहित एनडीए में शामिल अन्य सहयोगी दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहे।
एनडीए गठबंधन की बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में आस्था भी व्यक्त की। एनडीए (NDA) के सहयोगी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना समर्थन पत्र भी सौंप दिया है।
वंही इससे पहले 7 जून को होने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी सांसद एक मत से वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी को पार्टी के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुनेंगे। इसके बाद एनडीए गठबंधन के सभी सांसदों की बैठक होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके अगले दिन, 8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
वंही आज 5 जून बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास पर हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में वर्तमान लोकसभा (17वीं लोकसभा) को भंग करने की सिफारिश को मंजूरी दी गई थी। प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति को अपना और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नई सरकार के कार्यभार संभालने तक उनसे पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/lok-sabha-elections-2024-bjp-registers-massive-victory-in-delhi-wins-all-7-lok-sabha-seats-16887-2/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।