देश (National)मनोरंजन (Entertainment)राजनीति
Trending

Controversy: विवेक अग्निहोत्री के भोपाली होमोसेशु्अल वाले बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भोपाल: फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में विवादास्पद बयान दिया है। विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक ‘भोपाली’ शब्द का मतलब होमोसेक्शुअल होता है। उन्होंने यह ऑप इंडिया वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में कही है।

भोपाल का हूं, भोपाली नहीं
उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं भोपाल में पला बढ़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं, क्योंकि उनका एक अलग अंदाज होता है, मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। आप चाहें तो कभी किसी भोपाली से पूछ सकते हैं। किसी को बोलो ये भोपाली है, इसका सिंपल सा मतलब है कि ये होमोसेक्शुअल है। मतलब नवाबी शौक वाला।’

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया 

लगातार विवादों मेें बनी रही फिल्म “द कश्मीर फाईल्स” के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्रीं के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तीखा प्रहार किया ट्वीट किया। Read More: उत्तराखंड में लागू होगा UCC, जानिए क्या है UCCऔर लागू होने पर क्या होगा?

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close