Controversy: विवेक अग्निहोत्री के भोपाली होमोसेशु्अल वाले बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भोपाल: फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में विवादास्पद बयान दिया है। विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक ‘भोपाली’ शब्द का मतलब होमोसेक्शुअल होता है। उन्होंने यह ऑप इंडिया वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में कही है।
भोपाल का हूं, भोपाली नहीं
उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं भोपाल में पला बढ़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं, क्योंकि उनका एक अलग अंदाज होता है, मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। आप चाहें तो कभी किसी भोपाली से पूछ सकते हैं। किसी को बोलो ये भोपाली है, इसका सिंपल सा मतलब है कि ये होमोसेक्शुअल है। मतलब नवाबी शौक वाला।’
इस दोयम दर्जे की मान्यता के लिए मेरी ओर से..#I_M_Sorry_Bhopal
भोपाली होना होमोसेक्सुअल होना कैसे हो सकता है..?
लखनऊ,हैदराबाद,मैसूर भी तो नवाबी शहर हैं..तो क्या वहां भी..! छि:
अगर हम भी कहते फिरें कि तनु श्री दत्त आपको लेकर ऐसा बोलती है तो क्या आप मान लेंगे.!@vivekagnihotri pic.twitter.com/teh5fmixZ0
— Govind ਗੋਵਿੰਦ گووند गोविंद गुर्जर (@govindtimes) March 25, 2022
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया
लगातार विवादों मेें बनी रही फिल्म “द कश्मीर फाईल्स” के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्रीं के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तीखा प्रहार किया ट्वीट किया। Read More: उत्तराखंड में लागू होगा UCC, जानिए क्या है UCCऔर लागू होने पर क्या होगा?
विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है।
यह आम भोपाल निवासी का नहीं है।
मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा।
आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।#KashmirFiles@vivekagnihotri https://t.co/L98WIQvgd2— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 25, 2022