photo galleryधर्म/समाजब्रेकिंग न्यूज़सिटी टुडे /आजकल

श्री श्याम बाबा की विशाल रथ एवं निशान यात्रा

श्री खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है--भूपेश गुप्ता

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

श्री श्याम परिवार पहाड़गंज के द्वारा बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर पहाड़गंज क्षेत्र में बाबा श्याम की विशाल रथ यात्रा एवं निशान यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसमें क्षेत्र के निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जगह जगह पर क्षेत्र के दुकानदारों ने और पहाड़गंज क्षेत्र की माताओं बहनों ने रथ यात्रा एवं निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया।
श्री श्याम परिवार पहाड़गंज के संस्थापक संजय गुप्ता व प्रधान खजांची मल अग्रवाल संरक्षक जगजीवन शर्मा ने क्षेत्र के निवासियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महामंत्री अनुज जैन कोषाध्यक्ष सचिन जैन और अन्य साथी राजकुमार गुप्ता दीपांशु गोयल पंकज कुमार रोहित राजपूत और संजय गुप्ता मुकेश जैन और अन्य सभी साथियों ने अपना भरपूर योगदान दिया राजस्थान से पगड़ी बांधने वाले को विशेष तौर पर बुलाया गया, जिन्होंने भक्तों को पगड़ी बाँधी। इसी तरह महिलाएं विशेष चुन्नी ओढ़कर यात्रा में दिखाई दी। समिति के मीडिया प्रभारी भूपेश गुप्ता ने कहा कि श्री खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇
सरस आजीविका मेला 2021 का हुआ समापन
https://dainikindia24x7.com/saras-aajeevika-mela-2021-concludes/
जनता के बीच जिसकी छवि साफ, उसकी टिकट कन्फर्मhttps://dainikindia24x7.com/whose-image-is-clear-among-the-public-his-ticket-is-confirmed/

सुदामा सेवा गीत https://dainikindia24x7.com/sudama-seva-song-hariharan-with-sakshi-holkar-and-raina-haque/

🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close