ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)काम की खबर (Utility News)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Recharge Plan: डाटा एड ऑन के लिए AIRTEL दे रहा जबरदस्त प्लान, 150 रु. में मिलागा इतना डाटा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने बीते कुछ दिनों से टैरिफ में इजाफा किया है, साथ ही साथ इंटरनेट डेटा की कीमत बढ़ा दी है। इस समय अधिकतर काम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर हो रहे हैं। जिससे ग्राहक को 24 घंटे इंटरनेट डेटा की आवश्यकता होती है। समय की नजाकत को समझते हुए एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया समेत सभी कंपनियों के टैरिफ बढ़ चुके हैं।

15 GB मात्र 150 रू. में
एक दिन के लिए मिलने वाले डाटा खत्म होते ही हमारे इंटरनेट से होने वाले कार्यों मे रुकावट आने लगती है। ऐसे में जरूरत है सस्ती कीमत में भरपूर डेटा की तो आज हम आपको एयरटेल के एक ऐसे डेटा पैक के बारे में बताने जा रहें। जो सिर्फ 150 रुपये से भी कम की कीमत में मिलता है। इसके साथ ही कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलते हैं।

एयरटेल
Airtel के 148 रुपये में डेटा प्लान गजब का पेश करती है। इस प्लान में Airtel 15GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा देता है। प्लान की खास बात है कि यह स्मार्ट रिचार्ज पैक के साथ भी लागू होता है व मौजूदा प्लान के खत्म होने तक जारी रहता है। डेटा खत्म होने के बाद 50p/mb का चार्ज लागू होता है। Read More: आठ लाख के बजट में मारूति सुजुकी ने लॉन्च की जबरदस्त गाड़ी, जाने शानदार फीचर्स

प्लान के एक्स्ट्रा की बात करें तो प्लान एक्स्ट्रीम मोबाइल पैक (Xstream Mobile Pack) का 28 दिनों तक सब्सक्रिप्शन भी देता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close