Vikram Movie Success: विक्रम की सफलता से खुश कमल हासन ने सूर्या को दी लग्जरी घड़ी, डायरेक्टर को कार
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Vikram Movie Success: सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की नई फिल्म विक्रम (Vikram Movie) रिलीज के हफ्तेभर में ही 200 करोड़ की कमाई कर ली है। मूवी में विजय सेतुपति, फहद फासिल, सूर्या भी लीड रोल में हैं। विक्रम की सफलता के बाद कमल हासन गदगद हैं। सुपरस्टार ने डायरेक्टर को लग्जरी गाड़ी और एक्टर सूर्या को महंगी घड़ी गिफ्ट की।
फिल्म विक्रम में सूर्या ने कैमियो रोल किया है, उनके किरदार का नाम रोलेक्स है। हासन ने उन्हें रोलेक्स वॉच तोहफे में दी है। जिसकी कीमत करीब 47 लाख रुपये है। सूर्या ने घड़ी की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए सुपरस्टार को शुक्रिया कहा। कमल हासन ने डायरेक्टर लोकेश कनगराज को लग्जरी कार गिफ्ट की है। इसकी कीमत 67 लाख से शुरू होकर 2.5 करोड़ तक है। Read More: राष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल जारी, 18 जुलाई को वोटिंग और 21 तक नतीजा
असिस्टेंट डायरेक्टर्स को मिली बाइक
सिर्फ यही नहीं कमल हासन ने फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर्स को बाइक गिफ्ट की। सुपरस्टार ने 13 बाइक गिफ्ट के तौर पर सभी को दी हैं। फैंस कमल हासन की इस दरियदिली से काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘कमल हासन को ऐसे ही सुपरस्टार नहीं कहा जाता।’