Corona Update: आईपीएल पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, चौथी लहर की आशंका
दिल्ली समेत कुछ राज्यों में बढ़ी सख्ती, पॉजिटीविटी रेट में तेजी से हो रही वृद्धि
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. भारत अभी कोरोना के सदमे से उभरा भी नहीं था की भारत के कुछ राज्यों में कोरोना वापसी कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना का पॉजिटीवीटी रेट में वृद्धि हो रही है। इससे दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी शॉन मार्श भी संक्रमित हुए है। गौरतललब है कि अगर कोेरोना की रफ्तार ऐसे ही बढ़ती रही तो आईपीएल स्थगित या रद्द भी हो सकता है।
दिल्ली के टीम के खिलाड़ी व स्टॉफ के लोग संक्रमित
IPL 2022 सीजन में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श की तीसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनको जल्द ही अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। मार्श के अलावा दिल्ली टीम के एक डॉक्टर, 1 सोशल मीडिया टीम का मेंबर और 3 होटल स्टाफ के सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।स्पोर्ट्स तक के खबर के मुताबिक, मंगलवार तक टीम के और कोरोना टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद बुधवार, 20 अप्रैल को दिल्ली और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच पर फैसला किया जाएगा।
चौथा लहर की आशंका
देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में अचानक उछाल देखने को मिली है। दैनिक COVID-19 मामलों की संख्या पिछले दिन से सोमवार को लगभग दोगुनी होकर एक महीने में पहली बार 2,000 से अधिक हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केरल में महामारी से हुई मौतों की संख्या में भी उछाल आया है। Read More: भारत के 29वें सेना प्रमुख होंगे ले. जनरल मनोज पांडे, इस पोस्ट तक पहुंचने वाले पहले इंजीनियर
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में फिर सख्ती
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर सावधानियां बढ़ा दी गई हैं। भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य (यूपी) के कुछ जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कोरोना के 2,183 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 214 कोरोना मौतें दर्ज की गई हैं।