ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Pedro Sanchez: Spain के PM की अजीबोगरीब सलाह,अब टाई न पहने लोग; हैरान करने वाली है वजह

Spain News: पूरा यूरोप प्रचंड गर्मी की मार से जूझ रहा है. ब्रिटेन (UK) में ऐसे हालात हो गए जिसकी कल्पना भी नहीं की गई थी. इस बीच स्पेन के प्रधानमंत्री (Pedro Sanchez) ने एनर्जी सेविंग को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसकी चर्चा वायरल हो रही है.

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

PM Sanchez: स्पेन (Spain) के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ (Pedro Sanchez) ने नागरिकों से गर्मी की लहर के बीच ऊर्जा बचाने के प्रयास में काम करने के लिए टाई (Tie) पहनना बंद करने की अपील की है। शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांचेज ने बताया कि उन्होंने टाई नहीं पहनी हुई थी और कहा कि वह चाहते हैं कि उनके मंत्री, सार्वजनिक अधिकारी और निजी क्षेत्र के कार्यकर्ता भी ऐसा ही करें।

प्रधानमंत्री पेड्रो (Pedro Sanchez) ने ये भी कहा, ‘इसका मतलब है कि हम सभी ऊर्जा बचा सकते हैं.’ ऐसा उन्होंने क्यों कहा इस पर अभी तक कयास लग रहे हैं. वहीं बताते चलें कि शुक्रवार को मैड्रिड में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और सेविले में 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

सरकार उठाएगी बड़ा कदम

Tags

Related Articles

Back to top button
Close