Runway 34-Heropanti 2 Leaked: अजय देवगन-टाइगर श्रॉफ की फिल्में लीक, Box Office Collection में दिखा असर
अजय देवगन के निर्देशन में बनी रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 दोनों ही फिल्में 29 अप्रैल को रिलीज हो गई है। दोनों के लिए बुरी खबर है कि.
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
अजय देवगन के निर्देशन में बनी रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 दोनों ही फिल्में 29 अप्रैल को रिलीज हो गई है। क्रिटिक्स की मानें तो अजय देवगन की रनवे 34 को टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 से ज्यादा अच्छा रिव्यू मिला है। लेकिन दोनों ही फिल्मों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दोनों ही फिल्में रिलीज के पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है।
कैसी हुई लीक
सूत्रों की माने तो रनवे 34 और हीरोपंती 2 दोनों ही फिल्में एक ऑनलाइन वेबसाइट तमिल रॉकर्स पर लीक हो गई। आपको बता दें इन फिल्मों को टॉरेंट पर भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस वेबसाइट के अलावा Movirulz आदि ने रनवे 34 और हीरोपंती 2, दोनों का कैमरा प्रिंट अपने पोर्टल पर रिलीज किया है।
Read More.Heropanti 2 vs Runway 34: टाइगर की हीरोपंती के आगे फिसला रनवे पर अजय देवगन का प्लेन
इस लीक का फिल्मों के BO पर भी होगा असर
‘हीरोपंती 2’ ने (Heropanti 2 Box Office Collection Day 3) जहां तीन दिनों में सिर्फ 15 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं अजय देवगन-अमिताभ बच्चन की ‘रनवे 34’ ने (Runway 34 Box Office Collection Day 3) मात्र 13 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। जबकि दोनों ही फिल्मों की कमाई की अपेक्षा इससे कहीं अधिक थी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर पहले से कमजोर चल रही दोनों फिल्मों पर पाइरेसी(online leaked) का भारी असर देखने को मिल सकता है।
रनवे 34 और हीरोपंती 2 के स्टारकास्ट
रनवे 34 अजय देवगन के निर्देशन और प्रोडक्सन में बनी फिल्म है। उसमें अजय देवगन ने भी एक्टिंग है उनके अलावा अमिताभ बच्चन रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी फिल्म में कलाकार है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थ्रेलर मूवी है। वहीं दूसरी तरफ हिरोपंती 2 एक्शन रोमांस ड्रामा मूवी है। हिरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में है। आपको बता दें हिरोपंती 2 पहले हिरोपंती 1 आ चुकी है।