‘Heropanti 2’ Song whistle baja Song: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff’s) की नई फिल्म ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) का नया गाना ‘मेरे नाल तू व्हिसल बजा 2.0′ (Whistle Baja 2.0) आज रिलीज हो गया है। गाने में टाइगर के साथ नजर कृति सेनन (kritisanon)नजर आ रही है। इस गाने में भी टाइगर श्रॉफ सोले डोले दिखाते हुए Dance करते नजर आ रहें हैं। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनॉन की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ (Heropanti) में ‘व्हिसल बजा’ गाना था, जो बहुत हिट हुआ था। इस व्हिसल बजा 2.0 गाने में भी पूराना साउंड धामाल मचा रहा है।
नए गाने को सोशल मीडिया के कू प्लेटफार्म (koo)पर पोस्ट डालकर टाइगर ने अपने चाहने वालों को ये खुशखबरी दी है। इस गाने में कृति ब्लू शिमर ड्रेस में वो काफी स्टनिंग लग रही है, वहीं टाइगर अपने पूराने लुक में ही ड़ोले सोले दिखा रहें हैं। हालांकि ये गाना आपको उतना पसंद नहीं आएग जितना इसका पहला भाग था, नए वर्जन को लेकर भी यहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘व्हिसल बजा के 2.0’ गाने को भी फैंस उतना ही प्यार देंगे जितना पहले भाग को।
29 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
हीरोपंती 2’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है, यह एक एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म है। आपको बता दें कि ‘हीरोपंती 2’ की रिलीज होने का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म होने को है। यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म वर्ष 2014 में रिलीज हुई ‘हीरोपंती’ का दूसरा पार्ट है, बता दें कि यही वो फिल्म है जिसके साथ टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब लगभग 6 वर्षों के बाद वे एक बार फिर ‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे।
ये हैं फिल्म के लीड एक्टर
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी नजर आयेंगी। इसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का अंदाज फैंस को काफी लुभावना लगने वाला है। 29 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी।