मनोरंजनमनोरंजन (Entertainment)
Trending

Heropanti 2 vs Runway 34: टाइगर की हीरोपंती के आगे फिसला रनवे पर अजय देवगन का प्लेन

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. आज यानि 29 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रनवें और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 का आमना सामना हुआ था। जिसमें टाइगर की फिल्म हीरोपंती ने रनवे 34 को पछाड़ दिया है। हालांकि दोनो ही फिल्मों ने दिलों में जगह बनाई है। इसके अलावा केजीएफ2 और शाहीद की जर्सी भी रेस में है।

open demat account

हीरोपंती 2 और रनवे 34 की टक्कर
हीरोपंती 2 और रनवे 34 के पहले दिन का माहौल वैसा कुछ नहीं था जैसा उन्हें होना चाहिए था और यह ध्यान में रखते हुए कि यह ईद से पहले आखिरी शुक्रवार है। इसके बावजूद दोनों फिल्मों की ओपनिंग काफी बेहतर होनी चाहिए थी। रनवे 34 के मुकाबले हीरोपंती 2 की ऑडियंस ज्यादा थी। इसलिए अगर दोनों फिल्मों की तुलना की जाए तो हीरोपंती 2 पहले दिन 10 करोड़ के करीब बिजनेस करेगी और वहीं रनवे 34 5-7 करोड़ तक पहुंच सकती है। Read More: दो शतक लगा चुके राहुल पर रहेगी निगाहें, वही मयंक की टीम भी टक्कर देनें को तैयार

अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की फिल्मों का हाल
इन दोनों फिल्मों की ओपनिंग सबसे कम नहीं तो अजय देवगन (Ajay Devgn) और टाइगर श्रॉफ के लिए सबसे कम होगी और यह उनके लिए बहुत ही सुस्त ईद है। केवल यही उम्मीद होगी कि ईद की छुट्टियों में कलेक्शन में सुधार होगा लेकिन वहां आपको अपनी तरफ से रिपोर्ट चाहिए और अगर वे नहीं हैं तो केजीएफ 2 वह होगी जो ईद की छुट्टियों में सबसे अच्छा कलेक्शन करेगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close