पंजाबब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा
Trending
Accident: पंजाबी एक्टर DEEP SIDHU की मौत, अमेरिका से आई महिला मित्र बाल-बाल बची
हरियाणा के सोनीपत स्थित KMPsL के पास मंगलवार रात सड़क हादसे में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत हो गई।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दीप सिद्धू (DEEP SIDHU) पंजाबी फिल्म जगत के जानेमाने अभिनेता थे। उनका नाम तब ज्यादा चर्चा में आया था जब वे किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किला में अपने समर्थकों को लेकर लालकिला पर प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने उन्हें आरोपी भी बनाया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर चल रहे थे।
ये सड़क दुर्घटना मंगलवार रात लगभग 9 बजकर 30 मिनट पर कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर पीपली टोल के पास हुई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दीप सिद्धू की मंगेतर भी घायल हुई है उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू स्कार्पियों कार से दिल्ली से पंजाब जा रहा था। Read More: Bappi Lahiri Death: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी नहीं रहे, 69 की उम्र में ली अंतिम सांस

लाल किला हिंसा में पुलिस ने कुल 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें दीप सिद्धू मुख्य आरोपी थे। उन पर लाल किले पर भीड़ को उकसाने और लाल किले पर तिरंगा हटाकर निशान साहिब फहराने का आरोप था। उनके खिलाफ 26 जनवरी 2021 को कोतवाली थाने में यूएपीए और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस समय सिद्धू की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम रखा था। फरवरी 2021 में दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अप्रैल 2021 में उन्हें कोर्ट ने ज़मानत दे दी थी।
किंगफिशर माडल हंट अवआर्ड जीत चुके दीप सिद्धू को 2018 में आई पंजाबी फिल्म ” जोरा दास नम्बरिया ” से प्रसिद्धि मिली। इसमें पंजाबी फिल्म में दीप सिद्धू ने गैंगस्टर का किरदार निभाया था।
इस खबर से सम्बंधित Video देखने के लिए कृपया इस Link पर क्लिक करें:-https://youtu.be/pbapnx16Q5Q