“निकिता की ऊँची उड़ान”
आर्किटेक्ट निकिता "निकिता डेकोर वल्र्ड" की निदेशक हैं।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
जहाॅं लोग कालेज के बाद जाॅब की तलाश में देश विदेश में संभावनायें तलाश्शने में जुट जाते थे, वहीं आज लगभग कुछ वर्शों से भारतीय युवा स्वरोजगार की तरफ जादा आकर्षित हो रहे हैं। और लोगों को रोजगार देने से पीछे नही हट रहे। खास तौर से देखा जाए तो स्वरोजगार की तरफ लड़कों से ज्यादा लड़कियाॅ ध्यान दे रही है।
आर्किटेक्ट निकिता “निकिता डेकोर वल्र्ड” की निदेशक हैं। निकिता ने वर्ष 2018 में कालेज के तुरन्त बाद कम्पनी की जिम्मेदारी अपने हाॅथों मे ली और अपने पिता के अनुभवों का फायदा उठाते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढी और कम्पनी आज लाखों से करोडों का टर्नओबर कर रही है, निकिता आज सैकड़ो लोगों के रोजगार का सहारा बनी हुई है।
निकिता के पिता विकी चौहान ने बताया कि हमने निकिता के जन्म के साथ ही 1994 में इस कम्पनी की सुरूआत की थी और आज निकिता के साथ आने के बाद कम्पनी ने काफी अच्छी ग्रोथ की है, ये सब उनकी सकारात्मक सोच और सुझ-बूझ से ही सम्भव हो पाया है। और अब हमें काफी अच्छे प्रोजेक्ट भी मिल रहे हैं। और कम्पनी ने लॉकडाउन में भी अपने वर्करों की हर सम्भव मदद की जिसके चलते आज भी वे सकारात्मक सोच लिए हुए हमारे साथ जुडे हुए हैं।
🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢