उत्तर प्रदेशकाम की खबर (Utility News)पर्यटन
मेरठ को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, PM नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया उद्घाटन
यह पूरी तरह से भारत में निर्मित ट्रेन है। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन के रूप में इसे मान्यता मिली हुई है
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओमकुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश (UP)के मेरठ से वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके लिए मेरठ जंक्शन पर कार्यक्रम मंच तैयार किया गया। मेरठ को रेलवे की ओर से सेमी हाईस्पीड ट्रेन की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद वंदे भारत ट्रेन मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हो गई। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। वहीं मेरठ स्टेशन पर बीजेपी के सांसद अरुण गोविल मौजूद रहे। इसके साथ ही दिल्ली से रेलवे के सीनियर अधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे। मेरठ के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ कमिश्नर, एडीजी, डीएम और एसपी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि “आज मेरठ-लखनऊ रूट पर वंदे भारत ट्रेन के जरिए यूपी खासकर पश्चिमी यूपी के लोगों को भी खुशखबरी मिली है। मेरठ और पश्चिमी यूपी क्रांति की धरती है। आज यह क्षेत्र विकास की नई क्रांति का साक्षी बन रहा है। मेरठ आरआरटीएस के जरिए दिल्ली से जुड़ रहा है। दूसरी ओर इस वंदे भारत से प्रदेश की राजधानी लखनऊ की दूरी भी कम हो गई है। आधुनिक ट्रेनें, एक्सप्रेस वे का नेटवर्क, हवाई सेवा का विस्तार, पीएम गतिशक्ति का विजन कैसे देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलेग, एनसीआर इसका उदाहरण बन रहा है। देश में सभी रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों की मांग की जा रही है। नए रूटों पर इसके परिचालन से यात्रियों को काफी लाभ होगा।”
वंदे भारत एक्सप्रेस खास है। यह पूरी तरह से भारत में निर्मित ट्रेन है। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन के रूप में इसे मान्यता मिली हुई है। यह देश की पहली इंजन रहित ट्रेन भी है। अब तक देश की ट्रेनों में अलग-अलग इंजन कोच होता है, जबकि इस ट्रेन में बुलेट ट्रेन या मेट्रो की तर्ज पर एकीकृत इंजन है। नई तकनीक के कारण तेज गति से इसको चलाना संभव हो पा रहा है। यह ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमेटिक दरवाजे और एसी कोच से लैस है।
वंही वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयर कार हैं। इनमें बैठने के दो विकल्प इकॉनमी और एग्जीक्यूटिव क्लास दिए गए हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवाल्विंग चेयर की सुविधा है। यह 180 डिग्री तक घूम सकती है। इसके दरवाजे मेट्रो की तरह ऑटोमैटिक खुलते और बंद होते हैं। मेरठ से लखनऊ की दूरी करीब 458 किलोमीटर है। वंदे भारत एक्सप्रेस यह दूरी 7 घंटे 10 मिनट में तय करेगी। इस प्रकार ट्रेन की औसत गति लगभग 64 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। वहीं, लखनऊ से मेरठ आने में ट्रेन को 7 घंटा 15 मिनट का समय लगेगा। इस दौरान ट्रेन की औसत गति लगभग 64 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। वहीं, लखनऊ से मेरठ आने में ट्रेन को 7 घंटा 15 मिनट का समय लगेगा। इस दौरान ट्रेन की औसत गति करीब 63 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/haryana-assembly-elections-2024-the-date-was-changed-and-voting-will-be-held-on-october-5-17369-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।