चुनाव (Election)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिहरियाणा
Haryana Assembly Elections 2024: तारीख में बदलाव, 5 अक्टूबर को होगा मतदान
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की Voting की तारीख बदलने से राजनीतिक दलों को प्रचार करने का समय अधिक मिल जाएगा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओमकुमार
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने शनिवार 31 अगस्त को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के वोटिंग की तारीख में बदलाव किया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर (J&K) विधानसभा चुनाव के नतीजों की तारीख में भी बदलाव किया गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग अब 5 अक्टूबर को होगी और चुनाव के परिमाण 8 अक्टूबर को आएंगे। वंही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 8 अक्टूबर को ही आएंगे। लेकिन जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है वो अपने निर्धारित तारीखों पर ही होंगे।

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की तारीख में बदलाव का निर्णय बिश्नोई समाज के मतदान के अधिकार और परंपराओं का सम्मान करते हुए लिया है, जिसने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में 300-400 साल पुरानी परंपरा को बरकरार रखा है। बिश्नोई समाज अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेता है। यह प्रथा सदियों पुरानी है।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख यानी 1 अक्टूबर 2024 को पुनर्निर्धारित करने के लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा (All India Bishnoi Mahasabha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आग्रह किया था। उन्होंने बताया था कि पीढ़ियों से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई बिश्नोई परिवारों के लिए आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेना अति आवश्यक है। इस साल यह त्योहार 2 अक्टूबर 2024 को होगा और हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे, जिससे उन्हें मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया जाएगा।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख बदलने से राजनीतिक दलों को प्रचार करने का समय अधिक मिल जाएगा। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आचार संहिता की अवधि में भी इजाफा हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब रिजल्ट के लिए कुल 7 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। पहले यह सिर्फ 3 दिन था।
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्तूबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होना था। मगर अब बदलाव होने के कारण 5 अक्तूबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी। इन चुनाव का परिणाम 8 अक्टूबर को आएगा। वंही जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को होगा। पहले दोनों ही राज्यों के परिणाम 4 अक्तूबर को आने थे। मगर अब परिणामों की घोषणा दोनों राज्यों की 8 अक्तूबर 2024 को होगी।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/hundreds-of-aap-leaders-and-officials-joined-congress-17363-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।