केजरीवाल का वार: निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर बोले- शिक्षा माफिया फिर लौट आया
अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने दिल्ली में निजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा, शिक्षा माफिया की वापसी का आरोप लगाया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानि 4 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अखबार की कटिंग शेयर की,
दस साल में हमने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को अनाप शनाप फीस नहीं बढ़ाने दी। शिक्षा माफिया का खत्म किया। इनकी सरकार बनने के एक महीने में ही शिक्षा माफिया फिर से वापिस आ गया। pic.twitter.com/unVtqZyF9t
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 4, 2025
जिसमें दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने को लेकर पैरेंट्स के शिक्षा मंत्रालय जाने की खबर थी। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि “दस साल में हमने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को अनाप-शनाप फीस नहीं बढ़ाने दी। शिक्षा माफिया का खात्मा किया। इनकी (BJP) सरकार बनने के एक महीने में ही शिक्षा माफिया फिर से वापस आ गया।”
अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने 10 साल तक प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाई थी।
लेकिन जैसे ही “विपदा” सरकार आई वो अपने साथ मिडिल क्लास के लिए तबाही ले आई। दिल्ली में सिर्फ 2 महीने में शिक्षा माफिया फिर से हावी हो गया। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने 20% से 80% तक फीस बढ़ा दी… https://t.co/PlbryMzB9U
— Atishi (@AtishiAAP) April 4, 2025
दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते और दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद से सवाल करते हुए कहा कि “अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने 10 साल तक प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाई थी। लेकिन जैसे ही “विपदा” सरकार आई वो अपने साथ मिडिल क्लास के लिए तबाही ले आई। दिल्ली में सिर्फ 2 महीने में शिक्षा माफिया फिर से हावी हो गया। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने 20% से 80% तक फीस बढ़ा दी है।
Stay Updated with Dainik India 24×7! 
Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk





