देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

तय समय पर होंगे चुनाव -चुनाव आयोग

जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां वैक्सीनेशन बढ़ाया जाए

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों से बात हुई। सभी राजनीतिक पार्टियां समय पर विधानसभा चुनाव चाहती हैं। और उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि विधानसभा चुनाव कोविड प्रोटोकॉल के साथ तय समय पर हों अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो यूपी में करीब 15 करोड़ वोटर की संख्या है यूपी में 52 लाख से ज्यादा नए वोटर्स ने जानकारी दी चुनाव आयोग 5 जनवरी तक जारी होगी फाइनल मतदाता सूची बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर वोटिंग की सुविधा 800 पोलिंग स्टेशन पर होगीं महिला पोलिंग अधिकारी रैलियों की संख्या और रैलियों में संख्या सीमित करने का सुझाव यूपी में पोलिंग बूथ की संख्या को 11 हजार तक बढ़ाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोग चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनें। वोटिंग के लिए 11 दस्तावेज मान्य होंगे स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित, प्रलोभन मुक्त कालाधन मुक्त चुनाव कराना मकसद C – Vigil app का प्रयोग किया जा सकता है, आम नागरिकों के द्वारा। अनियमितताओं की गोपनीय सूचनाएं देने के लिए।

Pic – File Photo

आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇

ओमिक्रॉम से लड़ने के तैयारीhttps://dainikindia24x7.com/preparing-to-fight-omicron/

CM: हम नहीं चाहते कि आपके घर कोरोना आयेhttps://dainikindia24x7.com/cm-we-dont-want-corona-to-come-to-your-house/

🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close