देश (National)राजनीति
I.N.D.I.A ने कुछ पत्रकारों को किया BOYCOTT, अनुराग ठाकुर ने कहा कॉन्स्टिट्यूशन को कुचलना चाहते हैं ये
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है मीडिया और इस प्रकार विपक्षी गठबंधन के द्वारा मीडिया के पत्रकारों पर बैन लगाने और अपनी आलोचना में उठे स्वर को दबाने की कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत रही है -एनईसी सदस्य अभिषेक कृष्ण दुबे
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
विपक्षी दलों के द्वारा बनाए गए आई.एन.डी.आई.ए. (I.N.D.I.A) गठबंधन की मीडिया समिति ने मीडिया के कुछ पत्रकारों को लेकर एक फैसला लिया कि विपक्षी गठबंधन अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में नहीं भेजेंगे। इस फैसले को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर सवाल खड़े करते हुए कई बयान दिए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीवी एंकरों के मुद्दे पर कहा कि “कांग्रेस को सनातन धर्म पर शर्मिंदगी होती है। वे सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं। हिंदुओं की इंसल्ट करना चाहते हैं। और कॉन्स्टिट्यूशन को कुचलना चाहते हैं। हर दिन कांग्रेस और उसकी समर्थक पार्टियों के नेता कह रहे हैं कि वे सनातन धर्म को खत्म कर देंगे। अब उन्होंने जर्नलिस्ट्स का भी बायकाट शुरू कर दिया है। उनके खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं। चाहे चेन्नई हो या बंगाल, डर के मारे ये ऐसे फैसले ले रहे हैं।
विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) के द्वारा कई पत्रकारों (टीवी एंकरों) का बहिष्कार करने पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि “तमाम दल एक साथ आते हैं और कुछ पत्रकारों की एक सूची जारी करते हैं कि हम इन पत्रकारों का बहिष्कार करेंगे, ये आपातकालीन स्थिति है या नहीं? जो आपके मन मुताबिक नहीं है, आप उनका बहिष्कार करेंगे। उन्हें इन प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करना चाहिए। इस तरीके से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का बहिष्कार करना, क्या ये लोकतंत्र की हत्या नहीं है? हर समय आपके अनुसार सवाल नहीं पूछे जाएंगे। कई पत्रकार हैं जो सत्ता से सवाल पूछ रहे हैं, विपक्ष से भी सवाल किए जाएंगे की आपने इन मुद्दों को क्यों नहीं उठाया। हम इसकी निंदा करते हैं।”
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के एनईसी (NEC) सदस्य अभिषेक कृष्ण दुबे ने विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) के द्वारा कई पत्रकारों (टीवी एंकरों) का बहिष्कार करने की सूची जारी करने पर कहा कि “लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है मीडिया और इस प्रकार विपक्षी गठबंधन के द्वारा मीडिया के पत्रकारों पर बैन लगाने और अपनी आलोचना में उठे स्वर को दबाने की कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत रही है। कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के घटक दलों को लोकतंत्र की बात करने का नैतिक अधिकार नही है क्योंकि ये ही लोकतंत्र पर वार कर रहें हैं। अब से स्पष्ट हो गया है कि ये गठबंधन झूठ पर खड़ा हुआ है और सच से डरा हुआ है।”
-ओम कुमार