ब्रेकिंग न्यूज़यादेँराजनीति
सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी का निधन, AIIMS दिल्ली में लंग इंफेक्शन से हारी जंग
सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त 1952 को चेन्नई में हुआ था
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
पूर्व राज्यसभा सांसद और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का आज यानी बृहस्पतिवार को निधन हो गया है। सीपीआई(एम) नेता ने 72 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। सीताराम येचुरी कई दिनों से एम्स में भर्ती थे। मिली जानकारी के मुताबिक सीताराम येचुरी को फेफड़े में संक्रमण (लंग इन्फेक्शन) था। डॉक्टरों की टीम उनका कई दिनों से इलाज कर रही थी, लेकिन वो बचाए नहीं जा सके।
खबरों की माने तो एम्स (AIIMS) दिल्ली के तरफ़ से बताया गया है कि येचुरी का काफी दिनों से इलाज चल रहा था। उनके फेफड़े में संक्रमण था। येचुरी को 19 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें निमोनिया और सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। 72 साल के नेता को बाद में स्थिति बिगड़ने पर आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया था।
सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त 1952 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा हासिल की थी। सीताराम येचुरी लगातार तीन बार जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए। 1984 में उनको सीपीआई एम की केंद्रीय समिति में शामिल किया गया था। 2015 में उनको पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव चुना गया।
सीपीआई (एम) सीताराम येचुरी के परिवार में उनकी पत्नी सीमा चिश्ती और दो बच्चे अखिला और आशीष येचुरी है।
दिल्ली स्थित सीपीआई (एम) ऑफिस में सीताराम येचुरी के निधन की दुखद खबर आने के बाद मीडिया को संबोधित करते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:–
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।