दिल्ली-NCRराजनीति
‘धन्यवाद मोदी जी’ रैली: दिल्ली में संपत्ति दाखिल खारिज और बिजली कनेक्शन में राहत
दिल्ली बीजेपी ने 'धन्यवाद मोदी जी' रैली में संपत्तियों के दाखिल खारिज को फिर से शुरू करने और बिजली कनेक्शन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म करने का किया जिक्र

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओम कुमार
दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने रविवार,6 अक्टूबर को बुराड़ी में स्थित मुकुंदपुर चौक पर ‘धन्यवाद मोदी जी’ विशाल रैली में संपत्तियों के दाखिल खारिज को फिर से शुरू करने और शहर के कुछ इलाकों में बिजली कनेक्शन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को खत्म करने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।

‘धन्यवाद मोदी जी’ के कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद योगेंद्र चंदोलिया, सांसद मनोज तिवारी, सांसद प्रवीण खंडेलवाल, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता, विधायक अभय वर्मा, विधायक अजय महावर, बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली की सहप्रभारी अलका गुर्जर, दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, दिल्ली भाजपा नेता किशन शर्मा, दिल्ली बीजेपी नेता योगिता सिंह समेत दिल्ली प्रदेश के नेता मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “यह गांवों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए दिवाली का तोहफा है। बीजेपी सत्ता में आई तो जनता के सपनों को पूरा करेगी। हम पहली कैबिनेट मीटिंग से बिजली-पानी सब्सिडी का लाभ आम जनता के साथ ही मध्यम वर्ग तक पहुंचाने का काम करेंगे। बीजेपी आएगी तो यमुना को प्रदूषण मुक्त करेगी। कोई झुग्गी बिना समाधान नहीं टूटेगी। मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उनके आशीर्वाद से दिल्ली बीजेपी,अनधिकृत कॉलोनियों की दोनों समस्याओं को हल करने में सफल रही है।”
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि “दाखिल-खारिज रुकने के कारण बुजुर्ग अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पा रहे थे। अरविंद केजरीवाल की सरकार ऐसा नहीं होने दे रही थी। हम इसके लिए अनुरोध कर रहे थे, दाखिल-खारिज की बाध्यता हटा दी गई है। अनधिकृत कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगे जाते थे, इसकी आड़ में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक लोगों को 20-25 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदने के लिए मजबूर करते थे। यह बाध्यता हटा दी गई है।”

उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ‘धन्यवाद मोदी जी’ रैली में अपने सम्बोधन में कहा कि “दिल्ली में जनता की अदालत से जनता ही गायब है। ये लोग सोचते हैं कि इस तरह जनता को बेवकूफ बना लेंगे, लेकिन अब नाटक खत्म होने का समय आ गया है। जनता इनके चंगुल में नहीं आएगी।”

सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने अपने सम्बोधन कहा कि “दिल्ली के गांवों के साथ दिल्ली सरकार ने विश्वासघात किया था। बंद पड़ी म्यूटेशन को शुरू करने के लिए सातों सांसदों ने दिल्ली के उपराज्यपाल के सामने जाकर मांग रखी। हम समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करने को यहां एकत्र हुए हैं।”

नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने ‘धन्यवाद मोदी जी’ रैली में अपने सम्बोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता से दिल्लीवालों की जिंदगी आसान हुई है। दिल्ली के जो ग्रामीण इलाके हैं वहां पर आपकी पैतृक जमीन की म्यूटेशन अब आपको आसानी मिल जाएगी। बुराड़ी में ही पांडवों ने इंद्रप्रस्थ की नींव रखी थी और अब बीजेपी अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की नींव रख रही है।”
वंही कुछ दिनों पहले ही डीडीए ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना के हस्तक्षेप के बाद, दिल्ली की डिस्कॉम को शहरीकृत गांवों, दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा नियमित की गई कॉलोनियों और गैर सूचीबद्ध औद्योगिक क्षेत्रों में गोदामों, कारखानों में बिना इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगे नए बिजली कनेक्शन को मंजूरी देने की अनुमति दे दी।
दिल्ली के उपराज्यपाल के एक अन्य फैसले में गांवों में जमीन जायदाद के दाखिल खारिज को फिर से शुरू कर दिया गया। ये फैसले दिल्ली के बीजेपी के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा वी.के सक्सेना से मुलाकात के बाद लिए गए।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/voting-continues-in-haryana-many-leaders-including-cm-voted-18074-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।


Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk
Join our community and stay informed!