दिल्ली-NCRधर्म/समाजबिज़नेस
Trending

दिल्ली के राजा पंडाल में गणेश उत्सव का भव्य आयोजन

यह पंडाल पिछले 27 वर्षों से गणेश भक्तों का केंद्र बना हुआ है, सभी धर्मों के लोग इस आयोजन में भाग ले रहे हैं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर स्थित दिल्ली के राजा पंडाल में श्री गायत्री नवयुवक मण्डल (रजि.) की ओर से गणेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस उत्सव में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु गणेश जी के दर्शन के लिए आते हैं और उनकी भक्ति में डूब जाते हैं। सभी धर्मों के लोग इस आयोजन में भाग ले रहे हैं और अतिथियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है।
     इस पावन अवसर पर नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष एवं फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (FESTA) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा का स्वागत श्री गायत्री नवयुवक मण्डल के प्रधान मनदीप सिंह मुन्ना, संरक्षक रमेश आहूजा, अरुण सहगल, हर्ष बंधु भागी, कोषाध्यक्ष दीपक भारद्वाज, रितेश आनंद, महामंत्री राजन चढ़ा, सुरेश कपूर एवं दिलीप संजय लोहानी ने किया। परमजीत सिंह पम्मा ने इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मैं दिल्ली के राजा के सभी सदस्यों का बहुत आभारी हूँ।”
     प्रधान मनदीप सिंह मुन्ना व हर्ष बंधु भागी ने बताया कि यह पंडाल पिछले 27 वर्षों से गणेश भक्तों का केंद्र बना हुआ है, जहाँ सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोग आकर गणेश जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। यह कार्यक्रम 17 सितंबर तक चलेगा और उसी दिन शोभा यात्रा के साथ गणेश विसर्जन का आयोजन किया जाएगा।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/cpim-leader-sitaram-yechury-passes-away-lost-battle-due-to-lung-infection-in-aiims-delhi-17575-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close