भारत की सेहत इंडस्ट्री को एशिया के सबसे बड़े सेहत उत्सव में ‘स्टेडफास्ट न्यूट्रीशन’ का बूस्टर डोज
फिटनेस, हेल्थ और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा आयोजन- द इंटरनेशनल हेल्थ, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस फेस्टिवल (IHFF) 2022 राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में शुरू हुआ।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
फिटनेस, हेल्थ और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा आयोजन- द इंटरनेशनल हेल्थ, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस फेस्टिवल (IHFF) 2022 राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में शुरू हुआ। भारत के प्रमुख स्पोर्ट्स और वेलनेस न्यूट्रिशन ब्रांड स्टेडफास्ट ने इस तीन दिवसीय जलसे के पीछे पूरी ताकत लगाई है। इस आयोजन में भारत और दुनियाभर के 600 खिलाड़ी, 150 से अधिक फिटनेस ब्रांड, इंडस्ट्री एक्सपर्ट, बिजनेस और सेहत के प्रति जागरुकता रखने वाले लाखों दर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है। इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण होंगे- देश की सबसे बड़ी बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप-द शेरू क्लासिक, और ऑल इंडिया मिक्स मार्शल आर्ट्स फेडरेशन (AIMMAF) की नेशनल इवेंट।
फिटनेस, हेल्थ और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा आयोजन- द इंटरनेशनल हेल्थ, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस फेस्टिवल (IHFF) 2022 राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में शुरू हुआ। भारत के प्रमुख स्पोर्ट्स और वेलनेस न्यूट्रिशन ब्रांड स्टेडफास्ट ने इस तीन दिवसीय जलसे के पीछे पूरी ताकत लगाई है। इस आयोजन में भारत और दुनियाभर के 600 खिलाड़ी, 150 से अधिक फिटनेस ब्रांड, इंडस्ट्री एक्सपर्ट, बिजनेस और सेहत के प्रति जागरुकता रखने वाले लाखों दर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है। इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण होंगे- देश की सबसे बड़ी Read More: दिल्ली में फिर लौटा कोरोना संक्रमण, हफ्तेभर में रोजाना मरीज 80% तक बढ़े
2050 तक भारत को दुनिया की स्पोर्ट्स कैपिटल बनाने का लक्ष्य
स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन के संस्थापक अमन पुरी ने कहा, “भारत खेल प्रतिभाओं का पॉवरहाउस है। इन टूर्नामेंट्स का प्रायोजन कर हम भारतीय खिलाड़ियों के लिए ग्लोबल लेवल पर सफलता का रोडमैप बनाना चाहते हैं। जीत को उनकी आदत बनाना चाहते हैं। खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर विकसित करने की इच्छा ही भारतीय युवाओं के बीच बॉडीबिल्डिंग और MMA के लिए जुनून जगाती है। इसके बाद भी यह खेल क्रिकेट, फुटबॉल या टेनिस की तरह मुख्य खेलों की श्रेणी में शामिल नहीं हुआ है। इस तरह की प्रतियोगिताओं को प्रस्तुत कर हम बॉडीबिल्डिंग और MMA को आकर्षक करियर विकल्प बनाना चाहते हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता से ही खिलाड़ियों को प्रमुख कंपनियों से आकर्षक स्पॉन्सरशिप मिल सकती है। तब ही हम 2050 तक भारत को दुनिया की स्पोर्ट्स कैपिटल बनाने के अपने लंबी अवधि के लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे। हमने देश में तेजी से बढ़ रही हेल्थ और वेलनेस इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों को एक छत के नीचे लाने के लिए ही IHFF के साथ भागीदारी नहीं की है, बल्कि इसका उद्देश्य ग्लोबल लेवल पर भारतीय ब्रांड्स की विजिबिलिटी बढ़ाना भी है। यह ग्लोबल कंज्यूमर्स के बीच हमारे देश की क्षमताओं के बारे में विश्वास जगाएगा।” Read More:सिंदराबाद स्टेशन पर 5000 युवाओं ने अचानक हमला बोला, ट्रेनों की बोगियां जलाईं, एक की मौत
भारतीय बॉडीबिल्डर्स को मिल सकेगा IFBB प्रो कार्ड्स
शेरू क्लासिक प्रो क्वालिफायर्स में भारत के बॉडीबिल्डर्स को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग (IFBB) से प्रो कार्ड्स हासिल करने का मौका मिलेगा। यह उनके लिए इंटरनेशनल प्रो लीग का टिकट हो सकता है। IFBB प्रो होना ज्यादातर बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ियों का सपना है और इसे दुनिया की अल्टिमेट बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप मिस्टर ओलिम्पिया में भाग लेने का दरवाजा माना जाता है। शेरू क्लासिक कई भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग में भविष्य का सितारा बनाने में अहम योगदान निभाएगा।
5 कैटेगरी में होगी प्रतिस्पर्धा
शेरू क्लासिक में पांच कैटेगरी में खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे, जिनमें वीमेंस फिगर, बिकिनी, वीमेंस फिजिक, वीमेंस फिटनेस, वेलनेस, मेन्स बॉडीबिल्डिंग, मेन्स क्लासिक फिजिक, और मेन्स फिजिक शामिल हैं। महिलाओं की कैटेगरी में प्रत्येक डिविजन के विजेताओं को एक प्रो कार्ड दिया जाएगा, जबकि पुरुषों की कैटेगरी डिविजन में दो-दो प्रो कार्ड्स दिए जाएंगे। इस तरह कुल 10 IFBB प्रो कार्ड्स पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे।
बहुप्रतीक्षित MMA चैम्पियनशिप में भारत और दुनियाभर से 200 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। निश्चित तौर पर इसके मुकाबले दर्शकों को दांतों तले अंगुलियां चबाने को मजबूर करेंगे। यह लगातार दूसरा साल है जब स्टेडफास्ट इस इवेंट को प्रेजेंट कर रहा है।