photo galleryदिल्ली-NCRराजनीति
Trending

अगले साल अंत तक मिल जाएगा दिल्ली बीजेपी को अपना नया कार्यालय

भाजपा सांसद मदन लाल खुराना ने 1989 में अपने सरकारी आवास 14 पंडित पंत मार्ग को पार्टी दफ्तर के कामों को करने के लिए दे दिया था तब से ही दिल्ली बीजेपी का दफ्तर यहीं चल रहा है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज यानि शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का भूमि  पूजन कर आधारशिला रखी। दिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। वर्तमान में दिल्ली बीजेपी का कार्यालय साल 1989 से 14,पंडित पंत मार्ग रहा है लेकिन अब नया भवन बनकर तैयार होने के बाद दिल्ली बीजेपी का कार्यालय का नया पता पॉकेट 5, डीडीयू मार्ग दिल्ली हो जाएगा।
        इस भूमि पूजन कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम, बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी, दिल्ली से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता और सांसद, विधायक, पार्षद इस समारोह में मौजूद रहे।
         भारतीय जनता पार्टी साल 2025 होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां अपने नए ऑफिस डीडीयू मार्ग से करेगी इसीलिए बीजेपी ने अपने नए ऑफिस के निर्माण के लिए 18 महीने की डेडलाइन रखी जो साल 2024 के अंत तक पूरी होगी।
          जानकारी के मुताबिक दिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय ‘हम्पी’ की प्राचीन परंपरा एवं अत्याधुनिक तकनीक का संगम होगा। यह 835 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है। पांच मंजिल की इस बिल्डिंग के बेसमेंट में दो मंजिला पार्किंग होगी। वंही ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन और कैंटीन का निर्माण किया जायेगा। पहली मंजिल पर बैठक और सम्मेलन कक्ष बनेगा। दूसरी मंजिल पर महामंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष के ऑफिस होंगे। तीसरी मंजिल पर विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठ के ऑफिस बनेंगे। चौथी मंजिल पर दूसरे राज्यों से आने वाले नेताओं के लिए कक्ष बनेंगे और पांचवीं मंजिल पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का कार्यालय होगा। प्रेसवार्ता, बैठक, सम्मेलन, प्रशिक्षण के लिए अलग से हॉल बनेगा। इस पूरे कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रत्येक मंजिल के लिए अलग से लिफ्ट होगी। एक लिफ्ट विशेष एवं वरिष्ठ नेताओं के उपयोग के लिए आरक्षित रहेगी।
         जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली बीजेपी का दफ्तर पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक अजमेरी गेट के पास हुआ करता था, लेकिन जनसंख्या बढ़ने और ट्रैफिक के कारण बीजेपी ने अपना दफ्तर रकाबगंज रोड स्थित सरकारी आवास से चलाना शुरू कर दिया था। लगभग 6 महीनों तक दिल्ली बीजेपी का दफ्तर रकाबगंज रोड के सरकारी आवास से ही चला उसके बाद में बीजेपी सांसद मदन लाल खुराना ने 1989 में अपने सरकारी आवास 14 पंडित पंत मार्ग को पार्टी दफ्तर के कामों को करने के लिए दे दिया था तब से ही दिल्ली बीजेपी का दफ्तर 14 पंडित पंत मार्ग से ही चल रहा है। अब दिल्ली बीजेपी को अपना नया कार्यालय डीडीयू मार्ग पर साल 2024 दिसम्बर तक मिल जाएगा।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close