दिल्ली-NCRराजनीति

दिल्ली में AAP को झटका: 3 पार्षद बीजेपी में शामिल

एमसीडी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था 18 सदस्यीय स्थायी समिति के खाली पड़े एक पद को भरने के लिए गुरुवार को चुनाव होने हैं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

-ओम कुमार
दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति में सदस्य के चुनाव से ठीक एक दिन पहले बुधवार 25 सितंबर को आम आदमी पार्टी (AAP)को बड़ा झटका लगा है। आप पार्टी के 3 पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली। एमसीडी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था 18 सदस्यीय स्थायी समिति के खाली पड़े एक पद को भरने के लिए गुरुवार को चुनाव होने हैं।
     आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद प्रीति और सरिता फोगाट भाजपा में शामिल हो गईं। प्रीति वार्ड नंबर 217 दिलशाद कॉलोनी से निगम पार्षद हैं, जबकि सरिता फोगाट वार्ड नंबर 150 ग्रीन पार्क से निगम पार्षद हैं। आप पार्टी के दोनों नेता दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बीजेपी के प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
     वहीं आम आदमी पार्टी के एक और नेता मदनपुर खादर वार्ड 185 से निगम पार्षद प्रवीण कुमार ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह, लोकसभा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी मौजूद रहे।
     निगम पार्षद और आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता प्रीति ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने पर कहा कि “मैं चार बार पार्षद रह चुकी हूं और हमेशा लोगों के बीच रहकर नागरिक मुद्दों से जुड़ी उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करती रही हूं। मैं, केजरीवाल और उनकी पार्टी में इसलिए शामिल हुई क्योंकि मुझे लगा कि वे कुछ अलग करना चाहते हैं, लेकिन अब मुझे ‘आप’ पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वहां एक अलग माहौल है और यह मेरे लिए असहनीय हो गया था।”
     दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि “आज दिल्ली सरकार और केजरीवाल की अकर्मण्यता व भ्रष्टाचारी नीतियों से तंग आकर आम आदमी पार्टी से पार्षद बहन प्रीति जी (वार्ड-217,दिलशाद कॉलोनी) और श्रीमती सरिता फोगाट जी ( वार्ड-150, ग्रीन पार्क), पार्षद  प्रवीण कुमार (मदनपुर खादर, वार्ड 185) ने माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कुशल नेतृत्व में विश्वास जताते हुए और संगठन की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, इस अवसर पर पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा परिवार में नवागतों का अभिवादन किया। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली परिवार दिनोंदिन सुदृढ़ हो रहा है। अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिल्ली की जनता में रोष है।”
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/haryana-elections-pm-modis-big-rally-in-gohana-calls-congress-an-obstacle-to-development-17855-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close