Alia-Ranbir Wedding: सात जन्मों के बंधन में बंधे रनबीर और आलिया, जानिए कौन से सेलिब्रिटी शामिल हुए शादी में
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. लंबे अरसे एक दुजे को डेट कर रहे रनबीर कपुर और आलिया भट्ट ने आखिरकार शादी कर ही ली । दोनों के विकिपमिडीया पर रनबीर ने आलिया को व आलिया ने रनबीर को आधिकारिक रूप से पति-पत्नि घोषित कर लिया है। पिछले कई दिनों से रनबीर कपुर और आलिया भट्ट की शादी की गुपचुप तरिके से तैयारी चल रही थी। लेकिन अब आखिरकार शादी कर ली है।
चार पंडितो ने करवाई उनकी शादी। रनबीर-आलिया की शादी में पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान उनकी पत्नि करीना खान कपूर व उनका बेटा तैमुर भी शामिल रहा।
ये सितारे नज़र शादी में
रनबीर आलिया की शादी में चार पंडित रहे। उन्होनें उनकी शादी में मंंत्र पढ़े। READ MORE: महंगाई की मार – महिंद्रा ने बढ़ाए वाहनों के दाम, जानें कितनी महंगी गाड़िया
क्या नहीं होगा रिसेप्शन
मिडीया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया रनबीर का रिस्प्शन नहीं होगा। कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी द्वारा मीडिया को दिए बयान के मुताबिक शादी में कपूर और भट्ट परिवार का कोई भी सदस्य शादी में परफॉर्म नहीं करेगा।