ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)काम की खबर (Utility News)युवागिरी
Trending

M&M PRICE HIKE: महंगाई की मार – महिंद्रा ने बढ़ाए वाहनों के दाम, जानें कितनी महंगी गाड़िया

आवश्यक वस्तुओं दामों में अचानक वृध्दि को बताया महंगे होने का कारण

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

 दिल्ली. भारत की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा नेे गुरुवार को अपने वाहनों के दामों मे बाढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह कंपनी भारत की ऑटोमोबाइल सेक्टर की अग्रणीय कंपनियों में से एक है। कंपनी ने गुरुवार को अपने वाहनों की कीमत में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी घोषणा की है। जिससे उनके पिछले शोरूम कीमतों से 63000 रु. तक ज्यादा हो सकते है।

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने दामों में वृध्दि पर कहा कि ” यह जो वाहनों की कीमतों वृध्दि हो रही है यह वाहनों में लगने वाले प्रमुख वस्तुए जैसे स्टील, एल्युमिनियम एवं पैलेडियम आदि पदार्थो की कीमतों में वृध्दि के कारण हो रही है।

“आगे कहते है ” महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की हुई कीमते 14 अप्रैल 2022 गुरुवार से लागु होगी। यह कीमते पिछले शोरुम कीमतों से 10,000 से लेकर 63,000 तक की वृध्दि होगी। यह कीमते वाहन के मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर होगी। “कंपनी के लिए यह कदम उठाने जरूरी तब हो गए जब आवश्यक वस्तुओंं मे अचानक वृध्दि होने लगी जिसका प्रभाव लागत पर पड़ा।मूल्य संशोधन के माध्यम से ग्राहक को लागत वृद्धि का न्यूनतम प्रतिशत देना पड़ेगा।” Read More: दिल्ली के सरकारी कर्मियों को EV खरीदना जरूरी, केजरीवाल सरकार सैलेरी से काटेगी EMI

लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसका असर अन्य उत्पादो पर भी दिख रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार दामों मे वृध्दि हो रही है। साथ ही इसके अलावा खाद्य तेलों, सब्जियों एवं अन्य जरूरत के सामग्रीयों में वृध्दि हो रही है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close