photo galleryब्रेकिंग न्यूज़सिटी टुडे /आजकलहेल्थ/फूड
मास्क लगायें, सजग और सतर्क रहें
जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह वैक्सीन जरूर लगवा लें
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। उपराज्यपाल और वह पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से हम लगातार संपर्क में हैं। और केंद्र सरकार से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह वैक्सीन जरूर लगवा लें। वैक्सीन का मतलब यह नहीं है कि आप संक्रमित नहीं होंगे, लेकिन इसे लगवाने से आपकी जान के ऊपर खतरा कम हो जाता है। हमारी कोशिश रहेगी कि कम से कम पाबंदिया लगाईं जाए ताकि लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा न हो। कल डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की बैठक है इस बैठक में हालातों की समीक्षा की जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे भी कोरोना हो गया था। मैं लगभग 7-8 दिन होम आइसोलेशन में रहा। मुझे दो दिन बुखार की समस्या रही, उसके बाद ठीक हुआ। कोरोना नियमों के हिसाब से 7 से 8 दिन होम आइसोलेशन में रहा। होम आइसोलेशन में था, लेकिन दिल्ली की हालात पर फोन के माध्यम से सबसे संपर्क में था।
दिल्ली में कर्फ्यू का पालन अवश्य करें अधिक जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग जरुर करें। सजग रहें और सतर्क रहें।
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आपकी सरकार पूरी तरह तैयार, आपके साथ खड़ी हैhttps://dainikindia24x7.com/your-government-is-fully-ready-stands-with-you/
कब, कहाँ और कैसे होगा चुनावhttps://dainikindia24x7.com/when-and-how-will-the-election-be-held/
आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।