ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य (State)हेल्थ/फूड

आपकी सरकार पूरी तरह तैयार, आपके साथ खड़ी है

पैनिक नहीं होना, बल्कि जिम्मेदार रहना है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोगों से चिंता नहीं करने को कहा है। दिल्ली सरकार ने 37,000 आक्सीजन बेड की व्यवस्था की है जिनमें से सिर्फ़ 82 बेड पर ही मरीज हैं और 6000 से ज़्यादा लोग दिल्ली में कोरोना से पीड़ित हैं। मैं आपको केवल यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामलों में हल्के लक्षण हैं इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।
 
     मुख्यमंत्री ने आज को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 29 दिसम्बर को कोविड के 923 मामले सामने आए थे जो, 30 को बढ़कर 1313, 31 दिसंबर को 1796 और 1 जनवरी को 2796 केस हो गए। दिल्ली में अभी एक्टिव केसेज 6360 हैं, जो पिछले तीन दिन में 3 गुना बढ़े हैं। 
 

     आगे उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना से बीमार हो रहे हैं, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकांश माइल्ड केसेज हैं या बिना लक्षण वाले हैं. केजरीवाल ने कहा कि 29 दिसम्बर को हॉस्पिटल में 262 ऑक्यूपेंसी थी, जो तीन दिन बाद बढ़कर 247 हो गई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में आज की तारीख में केवल 82 ऑक्सीजन बेड ही ऑक्युपाइड हैं, और कोई भी मरीज ऐसा नहीं आ रहा जिसको ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।और दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में 37 हजार बेड्स की तैयारी कर रखी है लेकिन सिर्फ 0.22 फीसदी बेड्स पर ही अभी मरीज भर्ती हैं। आगे उन्होंने बताया कि पिछले साल अप्रैल में जब दूसरी वेब आई थी, और दिल्ली में 27 मार्च को करीब 6600 केस थे, तब अस्पतालों में 1150 बेड्स ऑक्युपाइड थे, लेकिन आज 82 बेड्स ऑक्युपाइड हैं, तब 182 वेंटिलेटर पर थे, लेकिन आज पांच हैं. तब रोजाना करीब 10 मौतें हो रही थीं, लेकिन आज कभी एक कभी ज़ीरो मौत हो रही है। 

     मुख्यमंत्री ने बताया कि “आपकी सरकार पूरी तरह से तैयार है, आपके साथ खड़ी है.” ये आंकड़े इसलिए बताए ताकि लोग पैनिक न हों। साथ ही उन्होंने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है, बल्कि जिम्मेदार रहना है, सोशल डिस्टेन्सिंग करनी है और मास्क जरूर लगायें।
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇

CM: हम नहीं चाहते कि आपके घर कोरोना आयेhttps://dainikindia24x7.com/cm-we-dont-want-corona-to-come-to-your-house/

तय समय पर होंगे चुनाव -चुनाव आयोगhttps://dainikindia24x7.com/elections-will-be-held-on-time-election-commission/

🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close