खेल(Sport)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिहरियाणा

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की राजनीती में ENTRY, दोनों हुए कांग्रेस में शामिल

हम जब रोड पर घिसट रहे थे तो कांग्रेस पहली पार्टी थी जो हमारे सपोर्ट में खड़ी थी -विनेश फोगाट

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

-ओम कुमार
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने आज यानि 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच देश के पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत कर दी है। दोनों ही प्रसिद्ध पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।  पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे।
    पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय (AICC) पहुंच कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहे।
      पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि “मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है। रेसलिंग में जिस तरीके से हमने काम किया है, बीजेपी आईटी सेल ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि हम बुझे हुए कारतूस हैं। हम खत्म हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली, मैंने ट्रायल दिया। मैं ओलम्पिक में गई, फाइनल में भी गई लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था। परमात्मा ने देश की सेवा करने का मौका दिया है।”
     विनेश फोगाट ने आगे बोलते हुए कहा कि “हमने कहा था कि अभी हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। कोर्ट में केस चल रहा। बृजभूषण शरण सिंह को पूरा बीजेपी पार्टी सपोर्ट कर रही है। हमारे साथ में विपक्ष खड़ा है। हम जब रोड पर घिसट रहे थे तो कांग्रेस पहली पार्टी थी जो हमारे सपोर्ट में खड़ी थी। उनको जो सपोर्ट मिल रहा है तो आज हमारा परिवार हमारे सपोर्ट में खड़ा है। ऐसे में हमें एक ताकत मिलेगी, एक हौसला मिलेगा। आपको भी पता होगा कि इतनी बड़ी लड़ाई बिना हौसले बिना ताकत के नहीं लड़ी जाती है और लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा के उस दिन हम आपसे बात करेंगे।”
     वहीं, भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि सभी का धन्यवाद करता हूं। देश की बेटी की जो आवाज उठाई उसका भुगतान हम कर रहे हैं। जितनी कुश्ती में मेहनत की है, आगे भी ऐसी ही मेहनत करेंगे। हम ग्राउंड पर काम करेंगे। संघर्ष की लड़ाई में हमेशा कांग्रेस के साथ खडे़ रहेंगे।
     वंही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने रेलवे में अपने पद से इस्तीफा देकर रेलवे की नौकरी छोड़ दी।  रेलवे से इस्तीफा देने पर विनेश फोगाट ने कहा कि “भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।”
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/hundreds-of-aap-leaders-and-officials-joined-congress-17363-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close