Andrew symonds: पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर एंड्रू सायमंड्स की सड़क दुर्घटना में मौत
एंड्रयू साइमंड्स आस्ट्रेलियाई क्रिकेट समेत पूरे विश्व में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और दुखद झटका है। मार्च में शेन वार्न और राड मार्श की दुखद मौत के बाद साइमंड्स का इस साल अचानक निधन होने वाले तीसरे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि क्वींसलैंड में एक कार दुर्घटना में उनका निधन हुआ है। आस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार दुर्घटना में साइमंड्स को कई गंभीर चोटे आई थीं।
तेज रफ्तार कार हुई अनियंत्रित
बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार रात करीब 10.30 बजे टाउन्सविले से 50 किलोमीटर दूर हर्वे रेंज में हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण यह हादसा हुआ है। जिस वक्त यह हादसा हुआ साइमंड्स कार को अकेले ही ड्राइव कर रहे थे।
क्रिकेट जगत में छाया मातम
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे बचाव दल ने 46 वर्षीय साइमंड्स को बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटे लगने के कारण उनकी मौत हो गई। फोरेंसिक टीम जिस जगह हादसा हुआ है, वहां की गहनता से जांच कर रही है। एंड्रयू साइमंड्स आस्ट्रेलियाई क्रिकेट समेत पूरे विश्व में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और दुखद झटका है। मार्च में शेन वार्न और राड मार्श की दुखद मौत के बाद साइमंड्स का इस साल अचानक निधन होने वाले तीसरे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
साथी खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
एंड्रयू साइमंड्स की मौत की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की तांता लग गया है। सायमंड्स के निधन की खबर पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच और पूर्व क्रिकेटर जेसन नील गिलेस्पी ने दुख जताया है। वहीं आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व साथी एडम गिलक्रिस्ट ने भी सायमंड्स की मौत पर दुख जताया है।
Andrew symonds का करियर
एंड्रयू सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया 238 इंटरनेशल मैचों में 6500 से ज्यादा रन बनाए। जिसमें उन्होंने 8 शतक और 40 अर्धशतक लगाए। टेस्ट क्रिकेट में सायमंड्स का औसत 40 से ज़्यादा था जबकि वनडे में उन्होंने 39.75 की औसत से रन बनाए थे।
इसके अलावा सायमंड्स ने IPL में 39 मुक़ाबले भी खेले जहां उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 974 रन बनाए।
क्रिकेट खेलने के अलावा सायमंड्स विवादों में भी रहें हैं। हरभजन सिंह के साथ हुआ उनका ‘मंकीगेट’ विवाद क्रिकेट इतिहास के सबसे चर्चित विवादों में से एक है।