प्रकृति पर्व होली पर प्रकृति के रंगों का प्रयोग ही सर्वोत्तम-ज्ञानेन्द्र रावत,पर्यावरणविद
"होली के पर्व को हमें देश में कोरोना की भयावहता को दृष्टिगत रखते हुए शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही संयम का परिचय देते हुए मनाना चाहिए"
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
प्रकृति पर्व होली रंगों के साथ- साथ उमंग, उल्लास और हर्ष का पर्व भी है। इस पर हर्ष और उल्लास के साथ हमें यह विशेष तौर से ध्यान रखना चाहिए कि रंगों के इस्तेमाल के कारण कहीं हर्ष के स्थान पर यह पर्व विषाद और जीवन भर के एक त्रासद संयोग में न बदल जाये। इसलिए हमें कुदरत के रंगों यानी टेसू, हरसिंगार और सेमल के फूलों को रात भर पानी में भिगोकर बने नारंगी रंगों, चुकंदर को कुचलकर रातभर पानी में भिगोकर बने गुलाबी रंग से, गुलाबी कचनार के फूलों को पानी में उबालकर रातभर रखकर बने गुलाबी रंग से, मेंहदी के पाउडर से बने हरे रंग से, जासवंती के फूलों से बने नीले रंग से, काले अंगूर कूटपीसकर उसके जूस को पानी में मिलाकर बने काले रंग से, रतनजोत पानी में उबालकर बने लाल रंग से और लाल गुलाब पीस छानकर उसमें पानी व खुशबू के लिए गुलाब का इत्र मिलाकर बने खुशबूदार रंगों से होली खेलना व सूखे लाल चंदन को गुलाल के रूप में इस्तेमाल रसायनयुक्त रंगों से खेलने के मुकाबले बहुत लाभदायक और श्रेयस्कर है। कारण न तो इन रंगों से हमें कोई शारीरिक हानि होती है जबकि रसायन युक्त रंगों के इस्तेमाल से न केवल त्वचा रोग के शिकार होते हैं, नेत्र रोग यहां तक कि आखों में जख्म हो जाते हैं,आंखों की रोशनी से भी हाथ धोना पड़ सकता है, साथ ही शवांस,फेफडे़, अस्थमा के रोगियों के लिए यह बेहद खतरनाक होते हैं। असलियत में रसायन युक्त रंग जब हवा और पानी के संपर्क में आते हैं तब पर्यावरण के लिए खतरा बन जाते हैं। इसलिए प्रेम,सदभाव, हर्ष और उल्लास के पर्व की सार्थकता तभी है जब हम प्रकृति के रंगों से होली खेलकर आत्मीयता का परिचय दें। होली पर बच्चों को रसायन युक्त रंगों से बचाना बहुत जरूरी होता है।
दरअसल होली का त्यौहार रितु परिवर्तन का तो परिचायक है ही,फाल्गुन मास में मनाया जाने वाला हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। इसे रंगों के पर्व के रूप में भी जाना जाता है। होली के इस पावन पर्व पर गुलाल का लगाया जाना न केवल धार्मिक कारणों से है बल्कि इसके वैज्ञानिक कारणों को भी नकारा नहीं जा सकता। इसका प्रमुख कारण है कि होलिका दहन के अगले दिन से ही चैत्र मास की शुरूआत हो जाती है। दरअसल इस महीने में रोग फैलाने वाले विषाणु अधिक मात्रा में सक्रिय हो जाते हैं। इसके पीछे रितुओं का संक्रमण अहम है।शीत रितु की विदाई और ग्रीष्म रितु की शुरूआत इन जीवाणुओं को अनुकूल वातावरण प्रदान करते हैं। ऐसे वातालरण में रंगों का इस्तेमाल रोग फैलाने वाले कीटाणुओं-विषाणुओं के दुष्प्रभाव को कम करने में अहम भूमिका का निर्वहन करता है। इसका एक अन्य कारण भी है कि रंगों के इस्तेमाल से शरीर की अच्छी तरह सफाई भी हो जाती है जो स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम होती है।