खेल(Sport)
Trending

IPL 2022 PBKS vs DC: कोरोना खौफ के बावजूद भी होगा दिल्ली और पंजाब का मैच, जानिए Dream 11

यह मुकाबला ब्रेबोर्न स्‍टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) पर शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

PBKS vs DC: IPL 2022 में आज  दिल्ली (DC) और पंजाब (PBKS) के बीच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला ब्रेबोर्न स्‍टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) पर शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

अब तक क्या है स्थिति

ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर इस सीजन की अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। जबकि मयंक अग्रवाल की पंजाब किंग्स 6 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। Read More.Corona Update: आईपीएल पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, चौथी लहर की आशंका

दिल्ली में निकला एक और कोरोना मरीज 

सोमवार को दिल्ली के एक खिलाड़ी मिशेल मार्श कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिस कारण से इस मैच का वेन्यू बदला गया है। पहले यह मैच पुणे (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune)  में होना था, लेकिन अब यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। खबर यह भी आई है कि दिल्ली का एक खिलाड़ी टिम सेफर्ट  को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

 दिल्ली की Playing 11 

dc

  1. डेविड वॉर्नर,
  2. पृथ्वी शॉ,
  3. रोवमैन पॉवेल,
  4. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर),
  5. ललित यादव,
  6. सरफराज खान,
  7. शार्दुल ठाकुर,
  8. अक्षर पटेल,
  9. मुस्तफिजुर रहमान,
  10. कुलदीप यादव,
  11. खलील अहमद

पंजाब किंग्स की Playing 11

panjab

  1. शिखर धवन,
  2. मयंक अग्रवाल (कप्तान),
  3. लियाम लिविंगस्टोन,
  4. जॉनी बेयरस्टो,
  5. ओडियन स्मिथ,
  6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर),
  7. कैगिसो रबाडा,
  8. शाहरुख खान,
  9. वैभव अरोड़ा,
  10. राहुल चाहर,
  11. अर्शदीप सिंह
Tags

Related Articles

Back to top button
Close