photo galleryमनोरंजनमनोरंजन (Entertainment)
Trending

दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘स्त्री 2’ की टीम ने बिखेरी मस्ती

‘स्त्री 2’ की टीम ने रिलीज़ के बाद शेयर किए अपने अनोखे अनुभव

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

-दामिनी यादव
आमतौर पर जब भी कोई फिल्म रिलीज़ होने वाली होती है तो होता ये आया है कि सबसे पहले उसका प्रमोशन किया जाता है, फिल्म उसके बाद रिलीज़ होती है। पहले मीडिया के साथ फिल्म के कलाकार और निर्माता—निर्देशक वग़ैरह फिल्म के बारे में चर्चा करते हैं और अपने अनुभव साझा करते हैं, लेकिन हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ इस चली आ रही परिपाटी को बदलती नज़र आई। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बैनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे इस फिल्म से जुड़े स्टार देश की राजधानी दिल्ली में मीडिया से मुख़ातिब तो ज़रूर हुए, लेकिन अपनी इस फिल्म की रिलीज़ के बाद। साथ ही, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की सबसे मज़ेदार बात ये रही कि ये भी बहुत औपचारिक न होकर पूरी टीम के हंसी-मज़ाक से भरी पड़ी थी और सारी बातचीत बेहद दोस्ताना लहजे में हो रही थी। यही वजह रही कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के जनपथ स्थित ‘द इंपीरियल’ होटल का पूरा कॉन्फ्रेंस हॉल बार-बार फिल्म की टीम और मीडिया कर्मियों के हंसी-ठहाकों से गूंज उठता था।
     ग़ौरतलब है कि ‘स्त्री-2’ 15 अगस्त, 2024 को ही सिनेमाघरों पर दस्तक दे चुकी है और अपने साथ ही थियेटर तक पहुंची दो और फिल्मों की कड़ी टक्कर झेलती हुई दर्शकों का पूरा-पूरा मनोरंजन करने में लगी हुई है। ‘स्त्री-2’ भी अपनी पहली कामयाबी की ही तरह कॉमेडी और हॉरर के तड़के के साथ महिलाओं से जुड़े कुछ ऐसे मुद्दे फिर से छूने की कोशिश में है, जैसाकि इस फिल्म में पहले भी किया गया था। हां, ये कोशिश कितनी कामयाब रहेगी, इसका फ़ैसला तो हम भी बग़ैर फिल्म से जुड़ा कोई भी राज़ खोलते हुए, दर्शकों पर ही छोड़ते हैं, ताकि अगर आपने भी अपने दोस्तों या फैमिली के साथ ये फिल्म देखने का मन बना लिया है तो आपका मज़ा किरकिरा न हो।
     जहां तक बात है इस फिल्म से जुड़ी टीम के अनुभवों की तो अपने अनुभव के बारे में बताते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा, ”स्त्री फ्रेंचाइज़ में कास्ट करने के लिए मैं निर्माताओं की बहुत आभारी हूं, क्योंकि ऐसे बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करना हमेशा एक बेहतरीन अनुभव रहता है।’
वहीं एक के बाद एक हिट और बेहद मज़बूत स्क्रिप्ट्स पर आधारित फिल्में देकर अपनी एक्टिंग स्किल्स का लोहा मनवाने वाले अभिनेता राजकुमार राव ने बताया, ”स्त्री फिल्म का हिस्सा बनने के बाद वे महिलाओं से जुड़ी कई बातों को और भी गहराई से समझने में कामयाब रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ़ एक अभिनेता के तौर पर, बल्कि बतौर इंसान भी उन्हें और बेहतर बनने में योगदान दिया है। भले ही ज़्यादातर लोग इसे कॉमेडी-हॉरर ही मानें, लेकिन मेरे लिए इस फिल्म में भी कई गहरे मैसेज छिपे हैं, जो कोई भी संवेदनशील इंसान आसानी से समझ सकता है। जहां तक बात है, इस फिल्म में मेरे सभी कोस्टार्स की तो ये अब सिर्फ़ कोस्टार्स न रहकर, मेरे लिए फैमिली मैंबर जैसे बन गए हैं, जहां हर कोई अपने साथी कलाकार को आगे बढ़ाने में यक़ीन रखता है। मैं इस टीम के साथ आगे भी काम करने के लिए उत्सुक हूं।’
     इस मौक़े पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ-साथ निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक भी मौजूद थे। उन्होंने कई ऑफ कैमरा बातों का खुलासा करते हुए बताया कि इस फिल्म की मेकिंग के दौरान न सिर्फ़ अधिकांश स्टार कास्ट पहले वाली ही रही, बल्कि टैक्निकल टीम से लेकर एडी तक भी वही थे, जिनका पिछली फिल्म में साथ बना रहा था और जिनमें ज़्यादा संख्या ‘स्त्रियों’   की ही थी। साथ ही, ये फिल्म सिर्फ़ निर्माता-निर्देशक और स्टार्स की न रहकर इससे जुड़ी पूरी टीम के लिए पर्सनल इंट्रेस्ट की बात बन चुकी थी और हर कोई अपना हैंडेड पर्सेंट देने में लगा हुआ था।
     फिल्म की कास्ट में से अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी की आपसी चुलबुली नोंक-झोंक बड़ी गुदगुदाने वाली साबित हो रही थी, जिसमें भले ही अभिषेक बैनर्जी अपनी देरी का कारण अपने साझा हो रहे हेयर स्टायलिस्ट के सिर मढ़ते नज़र आए, लेकिन हमें तो राजकुमार राव का हेयर स्टाइल ज़्यादा भा रहा था।
     दिलचस्प है कि ‘स्त्री-2’ में बतौर सहयोगी कलाकार ये दोनों ही अभिनेता जिस तरह से अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं, अगर इन दोनों की ही हाल-फ़िलहाल आई फिल्मों या वेबसीरिज़ पर नज़र डालें तो साफ़ दिखता है कि ये अपनी स्क्रिप्ट्स के चुनाव में कितनी सावधानी बरतते हैं और फिर उसमें अपना योगदान कुछ इस तरह से देते हैं कि लगता है, वह स्क्रिप्ट इन्हीं के लिए लिखी गई थी। जहां तक हम बात करें राजकुमार राव की तो इस वक़्त की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राजुकमार राव जैसे सशक्त कलाकार की मौजूदगी इस इंडस्ट्री और दर्शकों, दोनों के ही लिए राहत और ख़ुशी की बात है। अब ऐसे मज़बूत कलाकारों के जमावड़े का फ़ायदा निर्माता-निर्देशक कितना उठा पाए हैं, ये तो दर्शक फिल्म देखने के बाद ख़ुद ही तय कर लेंगे।
     ‘स्त्री-2’ में इस बार दर्शक ‘शमा’ बनी तमन्ना भाटिया को एक आइटम नंबर में भी देख सकते हैं, जो सचमुच सिर्फ़ आइटम नंबर ही है। कुल मिलाकर हम तो इतना ही कहेंगे कि हो आइए थियेटर तक इस फिल्म को देखने, पॉपकॉर्न के पैसे पक्का वसूल हैं।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:–  https://dainikindia24x7.com/special-literary-discussion-on-the-book-those-17-days-on-silkyara-tunnel-tragedy17268-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close