👆भाषा ऊपर से चेंज करें
हरि नाम में अनंत शक्ति है। यही हमें आकर्षित, प्रफुल्लित और मानसिक शांति प्रदान करती है। देश-विदेश के कोने-कोने में व्याप्त इस अद्भुत शक्ति की महिमा को हर कोई अनुभव कर रहा है, इसे उत्सव के रूप में मना रहा है। 25वें ‘वर्ल्ड होली नेम फेस्टिवल’ के अवसर पर श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश इस्कॉन मंदिर में हरि नाम महा संकीर्तन का शुभारंभ 10 सितंबर से हुआ। शनिवार शाम जहाँ सैकड़ों की संख्या में द्वारका, सेक्टर-21 के पैसिफिक मॉल में भक्तजनों ने संकीर्तन के दर्शन एवं श्रवण का लाभ लिया, वहीं रविवार की शाम द्वारका, सेक्टर-14 के वेगास मॉल में भी यही रौनक नजर आई। 23 सितंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में शहर-शहर, गली-कूचों में पवित्र नाम की महिमा का गुणगान किया जाएगा। इस्कॉन के संस्थापक श्री श्रीमद् ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी 17 सितंबर 1965 के दिन ‘हरे कृष्ण…’ महामंत्र प्रचार हेतु अमेरिका पहुँचे थे। इसी स्मृति में इसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है। प्रभुपाद जी के अनुयायी देश-विदेश के हर मंच पर उनके सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार कर लोगों की किस्मत के बंद तालों को खोलने का प्रयास कर रहे हैं। जिस तरह भाग्य आपके दरवाज़े पर खुद आकर दस्तक देता है, उसी प्रकार भगवान कृष्ण के ये भक्त आपको हरि नाम देकर भक्ति के पथ की ओर प्रेरित कर रहे हैं। प्रति वर्ष सितंबर माह में ‘वर्ल्ड होली नेम फेस्टिवल’ विश्व के सभी इस्कॉन केंद्रों में मनाया जाता है और हरि नाम संकीर्तन संपूर्ण विश्व के विभिन्न शहरों की गलियों में खूब धूमधाम से गाया जाता है।