साहित्यसिटी टुडे /आजकल
Trending

साहित्य अकादमी: पुस्तक मेले में बाल और युवा साहित्य की शानदार प्रस्तुति

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में साहित्य अकादमी ने आयोजित किए बाल साहिती, युवा साहिती एवं लेखक से मिलिए कार्यक्रम

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

साहित्य साहित्य अकादमी द्वारा नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में विभिन्न रुचियों के पाठकों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
     ‘लेखक से मिलिए’ कार्यक्रम के अंतर्गत के अग्रेज़ी लेखक अभय के. को साहित्य अकादमी के स्टॉल पर आमंत्रित किया गया था। उन्होंने अकादमी से प्रकाशित अपनी पुस्तक मानसून की स्वयं द्वारा हस्ताक्षरित प्रतियाँ पाठकों को उपलब्ध कराईं।
     पुस्तक मेले के हॉल नं. 2 में स्थित लेखक मंच पर युवा साहिती कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्कृत कवि युवराज भट्टराई ने की। और जिसमें शचींद्र आर्य (हिंदी), गुरसेवक सिंह (पंजाबी) और खान मोहम्मद रिजवान (उर्दू) ने अपनी-अपनी कविताएँ प्रस्तुत कीं।
      पुस्तक मेले के हॉल नं.3 स्थित बाल मंडप में बाल साहिती कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रख्यात बाल लेखिका शकुंतला कालरा एवं युवा कहानीकार सुमन नेगी ने बच्चों को अपनी रचनाएँ सुनाईं।
     बाल साहिती कार्यक्रम में शकुंतला कालरा ने जहाँ बच्चों के मन को लुभाती विभिन्न बाल कविताएँ प्रस्तुत कीं तो सुमन नेगी ने ‘दो तोते’ शीर्षक से एक रोचक कहानी प्रस्तुत की जिसमें एक तोता मेहनतकश था तो दूसरा आलसी।
    युवा साहिती कार्यक्रम में सर्वप्रथम शचींद्र आर्य ने अपनी हिंदी कविताएँ प्रस्तुत कीं। इन कविताओं के शीर्षक धौला कुँआ, पता पूछने वाला एवं सुखी आदमी आदि थे। गुरसेवक सिंह और खान मोहम्मद रिजवान ने अपनी-अपनी ग़ज़लें प्रस्तुत कीं। दोनों की गजलों में युवा दृष्टि से आधुनिक समाज को परखा और जाँचा गया था। अंत में युवराज भट्टराई ने अपनी दो छंदबद्ध कविताएँ प्रस्तुत कीं जो एक बेटी और मोबाइल के दुरुपयोग को लेकर थी।
     अभय के. ने इस अवसर पर अपने काव्य-संग्रह मानसून से कुछ कविताएँ भी पाठकों के लिए प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के आरंभ में साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने उनका अंगवस्त्रम् एवं साहित्य अकादमी की पुस्तकें भेंट करके स्वागत किया।
क्या आप कुछ और पढ़ना चाहेंगे… तो यहां  https://dainikindia24x7.com/crowd-of-literature-lovers-gathered-at-the-stall-of-sahitya-akademi-in-the-book-fair-16322-2/  Click करें। और आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close