चुनाव (Election)देश (National)

Election Commission announcement: 2024 चुनाव की तैयारियों में तेजी, PM मोदी का आश्वासन

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव की तैयारियों में तेजी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

देश में लोकसभा चुनाव के साथ ही देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। वहीं आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव 13 मई को और ओडिशा राज्य में विधानसभा के चुनाव 4 चरणों में यानी 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दो नए चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की मौजूदगी में जानकारी देते हुए कहा कि “26 विधानसभाओं के लिए उपचुनाव भी आम चुनावों के साथ ही होंगे। वहीं, देश के तीन राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में लोकसभा के लिए मतदान होगा।
     मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे बोलते हुए कहा कि “देश में हम पर्व के रूप में इस चुनाव को स्वच्छ माहौल में संपन्न कराएंगे। उन्होंने देश में 97 करोड़ मतदाताओं की चर्चा की। देश में 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर तैनात होंगे। देश में 10 लाख पोलिंग बूथ पर चुनाव होगा।
चुनाव प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि “चुनाव प्राधिकरण चार ‘एम’ की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार है, बाहुबल, धनबल, गलत सूचना और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करूंगा कि वे प्रचार के दौरान मर्यादा बनाए रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए और चुनाव निगरानी संस्था इस मामले में बहुत सख्त होगी। समाचार के रूप में विज्ञापन देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
     मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि “लोकसभा चुनाव और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में राज्य पुलिस बलों के साथ 3.4 लाख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियों को तैनाती होगी। राजनीतिक रूप से अस्थिर पश्चिम बंगाल में सीएपीएफ के सबसे ज्यादा 92 हजार कर्मियों को तैनात किया जाएगा। पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में चुनाव होंगे। इसके बाद आतंकवाद प्रभावित जम्मू और कश्मीर में 63,500 कर्मियों को तैनात किया जाएगा, जहां 5 चरणों में मतदान होगा। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में 36 हजार जवान तैनात किए जाएंगे, जहां तीन चरणों में मतदान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने राज्यों के सीईओ के अनुरोध पर विचार किया है और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीएपीएफ की अधिकतम 3,400 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है। एक सीएपीएफ कंपनी में लगभग 100 कर्मी शामिल होते हैं। अगले कुछ दिनों में पूरी फोर्स जुटाने का काम पूरा हो जाएगा।
     लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। भाजपा-एनडीए इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा। 10 साल पहले जब हमने देश की बागडोर संभाली थी, तब देश और देशवासी इंडी अलायंस के कुशासन से पीड़ित थे। ऐसा कोई भी सेक्टर नहीं बचा था, जो घोटालों और पॉलिसी पैरालिसिस से अछूता रहा हो। देश निराशा के गर्त में था और दुनिया भी भारत पर भरोसा करना छोड़ चुकी थी। हमने उस परिस्थिति से देश को निकाला और आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।”
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/lok-sabha-election-2024-voting-will-be-held-in-7-phases-election-process-will-last-for-43-days-16747-2/  आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और X (Twitter) पर हमें follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close