काम की खबर (Utility News)ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना, भारत की ऊर्जा क्रांति का आगाज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिनांक 22 जनवरी 2024 को एक नई योजना की घोषणा की थी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

पीएम सूर्य घर योजना को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर ने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि “इससे 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा सालाना 15 हजार रुपये की आमदनी भी होगी। 2 किलोवाट तक के सोलर प्लांट के लिए केंद्र सरकार 60 फीसदी सब्सिडी देगी, इसके बाद अगर 1 किलोवाट और बढ़ाना हो तो 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। हर परिवार को सोलर प्लांट लगाने के लिए करीब 78 हजार रुपए सब्सिडी के तौर पर मिलेगा।”
     इस योजना के लिए 75,000 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है। कोई आरडब्ल्यूए या ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी कॉमन लाइटिंग या इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जर के लिए प्लांट लगाना चाहती है तो उसके लिए प्रति किलोवाट 18 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
     अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि जमीनी स्तर पर इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में रूफटॉप सौर प्रणालियों (छतों पर सौर ऊर्जा) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
    जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिनांक 22 जनवरी 2024 को एक नई योजना की घोषणा की थी जिसका नाम PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana रखा गया है। इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ लोगों के घरों में रुफ टॉप सोलर पैनल लगाकर उनके बिजली बिल पर होने वाले खर्चे को कम या बिल्कुल जीरो कर देना है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों को मिलेगा जिनकी आय 2 लाख रुपए से काम है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए आधिकारिक वेबसाईट www.pmsuryaghar.gov.in को लॉन्च कर दिया गया है।
     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया था कि वे ‘PMSuryaghar.gov.in‘ पर आवेदन करके पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/himachal-pradesh-congress-defeated-in-rajya-sabha-elections-bjp-won-due-to-cross-voting-16553-2/ र आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और X (Twitter) पर हमें follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close