काम की खबर (Utility News)देश (National)बहुत खूब
International Women’s Day: प्रधानमंत्री ने दिया गृहणियों को गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की। उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि उनकी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की समस्त महिलाओं को बधाई देते हुए उन्हें रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती करते हुए एक बड़ा तोहफा दिया है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में सीधे 100 रुपए की कटौती की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देशभर की लाखों महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए एक राहत दे दी है।
अब देश भर में इस घोषणा के बाद रसोई गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की। उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि उनकी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (टि्वटर) पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि “आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है। इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा। हमारा लक्ष्य रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, परिवारों को बेहतर होने में मदद करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।”
जानकारी के लिए बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में इस घोषणा के बाद रसोई गैस की कीमत 903 रुपये से घटकर 803 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम हो गई है। केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में प्रति वर्ष 12 सिलेंडर रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी थी। यह 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है।
वंही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस घोषणा के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश मंत्री विनोद बछेती ने कहा कि “नारी के सम्मान के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण के साथ आगे बढ़ रहा भारत। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की समस्त मातृ शक्ति को बड़ा तोहफा देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दामों में ₹100 रुपए की भारी कटौती की है। इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार और समस्त माता- बहनों को बधाई देता हूं। भारत में महिलाओं को सशक्त करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, महिलाओं को सम्मान देने के केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार दिन रात कार्य कर रही और इनके हित के लिए सभी तरह के फैसले ले रही। संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक को पारित करा कर महिलाओं को सशक्त किया। भारत के विकास मेें नारी शक्ति की भूमिका अहम होगी। वर्ष 2047 तक के अमृत काल मेें विकसित भारत के निर्माण मेें महिलाओं का सशक्तिकरण होना मील का पत्थर साबित होगा।”
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले गुरुवार को पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ाई गई थी। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक बड़ा दी गई है। इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलते रहेंगे।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/modis-guarantee-modi-will-leave-no-stone-unturned-to-repay-this-debt-of-love-prime-minister-narendra-modi-16713-2/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और X (Twitter) पर हमें follow भी कर सकते हैं।