देश (National)राजनीति
राहुल गांधी बने लोकसभा में विपक्ष के नेता
नेता विपक्ष का पद साल 2014 से खाली पड़ा था। आखिरी बार BJP की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज साल 2009 से 2014 तक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रही थीं
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को कांग्रेस पार्टी की ओर से पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी गई है कि राहुल गांधी लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन (LOP) होंगे। वहीं सांसद राहुल गांधी को अब नेता विपक्ष बनने के बाद कैबिनेट रैंक का दर्जा हासिल होगा। जानकारी के मुताबिक विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने का फैसला लिया गया।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर इंडिया अलायंस की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें लगभग सभी पार्टी के नेता मौजूद थे। इसी बैठक में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा हुई और फिर राहुल गांधी को इस पद की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखा गया।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद से कांग्रेस पार्टी नेताओं की ओर से लगातार राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग उठ रही थी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था। इसके बाद राहुल गांधी ने इस पर फैसला लेने को लेकर पार्टी से कुछ वक्त भी मांगा था।
राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने के कांग्रेस पार्टी के फैसले की जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के.सी वेणुगोपाल ने कहा कि “कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के इस फैसले के बारे में सूचित करते हुए लोकसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब को पत्र भेजा है।”
कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीटों से चुनावी मैदान में उतरे थे एक केरल की वायनाड लोकसभा सीट और दूसरी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट। दोनों ही सीटों से राहुल गांधी सांसद चुने गए थे। लेकिन उन्होंने संसद में रायबरेली लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया और वायनाड सीट छोड़ दी। राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद में लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली है।
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 234 सीटों पर जीत दर्ज की और कांग्रेस पार्टी ने 99 लोकसभा सीटों पर और गठबंधन की सहयोगी पार्टी समाजवादी पार्टी ने 37 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है। एक दशक के बाद विपक्ष के पास लोकसभा में कोई नेता होगा। नेता विपक्ष का पद साल 2014 से खाली पड़ा था। आखिरी बार BJP की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज साल 2009 से 2014 तक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रही थीं, लेकिन साल 2014 और 2019 के चुनावों में किसी भी विपक्षी दल के 54 सांसद नहीं जीते थे। संसद के नियमों के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए लोकसभा की कुल संख्या का 10% यानी 54 सांसद होना अनिवार्य है। इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 99 लोकसभा सीटें मिली हैं इसलिए नेता प्रतिपक्ष का पद कांग्रेस पार्टी के पास है।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/healthy-women-healthy-india-xiaomi-india-and-yuvi-can-launch-breast-cancer-screening-campaign17223-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।