काम की खबर (Utility News)खेल(Sport)बिज़नेसहेल्थ/फूड
Trending

स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत: Xiaomi India और Yuvi Can ने शुरू किया स्तन कैंसर जांच अभियान

शाओमी इंडिया ने अपने 10 साल पूरे होने पर क्रिकेटर और कैंसर सर्वाइवर, युवराज सिंह द्वारा स्थापित गैर-लाभकारी संगठन, युवराज सिंह फाउंडेशन (यूवीकैन) के साथ एक ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा की है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भारत में इनोवेशन और सामुदायिक कल्याण में योगदान देते हुए दस साल पूरे करने के अवसर पर ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर, शाओमी इंडिया ने क्रिकेटर और कैंसर सर्वाईवर, युवराज सिंह द्वारा स्थापित एक नॉन-प्रॉफिट संगठन, युवराज सिंह फाउंडेशन (यूवीकैन) के साथ एक ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा की। 
इसके अंतर्गत ‘स्वस्थ महिला, स्वस्थ भारत’ प्रोजेक्ट द्वारा वंचित और संसाधनों की कमी वाली महिलाओं पर केंद्रित रहते हुए 15 राज्यों में 12 महीनों के दौरान स्तन कैंसर से पीड़ित 1,50,000 महिलाओं की जाँच की जाएगी। यह अभियान भारत में प्रभाव और पहुँच के मामले में शाओमी का अब तक का सबसे विशाल प्रयास है।
     शाओमी इंडिया के प्रेसिडेंट, मुरलीकृष्णन बी ने कहा, ‘‘भारत में हमारे एक दशक के सफर में हम सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए अपने विस्तृत नेटवर्क का उपयोग कर एक टेक्नोलॉजी ब्रांड के मुकाबले काफी आगे तक विकास कर गए हैं। कड़वी सच्चाई यह है कि भारत में स्तन कैंसर के कारण हर 6 मिनट में एक महिला की मौत होती है, जिनमें से 70 प्रतिशत मामलों में निदान जाँच की कमी के कारण काफी एडवांस्ड स्टेज में होता है। इससे प्रदर्शित होता है कि हमारा यह मिशन कितना महत्वपूर्ण है। हमें युवराज सिंह फाउंडेशन (Yuvi Can) के साथ मिलकर काम करने पर गर्व है। हम मिलकर व्यापक परिवर्तन लाने के लिए अपनी टेक्नोलॉजिकल विशेषज्ञता का उपयोग करेंगे। हम साथ में स्तन कैंसर से जुड़े कलंक को तोड़ना, जागरुकता बढ़ाना, और इसकी तुरंत पहचान संभव बनाना चाहते हैं, ताकि अनेकों जानों को बचाया जा सके। यह अभियान भारत के लिए हमारी प्रतिबद्धता के अंतर्गत है, जो स्वास्थ्य की गंभीर चुनौतियों को संबोधित करने और स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए इनोवेशन से बढ़कर है।’’
     युवराज सिंह, पूर्व क्रिकेटर और संस्थापक, युवराज सिंह फाउंडेशन (यूवीकैन) ने कहा, ‘‘स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत अभियान भारत में स्तन कैंसर के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीण इलाकों में जागरुकता और स्क्रीनिंग की उपलब्धता सीमित होने के बाद भी हम परिवर्तन लाने के लिए दृढ़निश्चित हैं। 15 राज्यों में 1.5 लाख महिलाओं तक पहुँचने के हमारे प्रयासों को बढ़ाने में शाओमी इंडिया (Xiaomi India) के सहयोग की एक अहम भूमिका है। उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। हम मिलकर न केवल स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग कर रहे हैं, बल्कि महिलाओं को स्तन कैंसर की जागरूकता (Breast Cancer Awareness)और तुरंत इसकी पहचान करने के लिए टूल्स भी प्रदान कर रहे हैं। हम इस अभियान में सहयोग देने के लिए शाओमी के आभारी हैं।’’
‘‘स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत’’
इस अभियान का उद्देश्य स्तन कैंसर की जाँच उपलब्ध कराना, इसके जोखिमों व स्व-परीक्षण की तकनीकों की जागरुकता बढ़ाना और समय पर इसकी पहचान एवं इलाज सुनिश्चित करना है। यह यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के अनुरूप है और स्वास्थ्य एवं लैंगिक समानता पर बल देता है।
     इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन शाओमी इंडिया और युवराज सिंह फाउंडेशन (यूवीकैन) द्वारा गठबंधन में मौजूदा हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके जमीनी स्तर पर काम करने वाले संगठनों के सहयोग से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य पहलू हैं
● किफायती, भरोसेमंद टेक्नोलॉजी की मदद से सामुदायिक जाँच मॉडल।
● सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों जैसे सुरक्षित और आसान पहुँच वाले स्थानों पर जाँच।
● स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और सरकारी जिला अस्पतालों के साथ साझेदारियाँ।
● मरीजों को विस्तृत सहयोग, जिसमें शिक्षा, काउंसलिंग, और हेल्थ केयर सिस्टम नेविगेशन शामिल है।
     शाओमी की सीएसआर की अवधारणा के अंतर्गत कंपनी एक गणमान्य कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में टेक्नोलॉजी द्वारा लोगों के जीवन में सुधार लाना चाहती है। शाओमी उत्पादों, उपयोगकर्ताओं, पर्यावरण, और समाज पर केंद्रित है, और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी एवं समावेशी व्यावसायिक विधियों द्वारा सस्टेनेबल विकास का प्रयास करती है।  ‘स्वस्थ महिला, स्वस्थ भारत’ प्रोजेक्ट शिक्षा, हेल्थ केयर, पर्यावरण की सुरक्षा, आपातकालीन राहत, और डिजिटल सशक्तिकरण में शाओमी भारत के विस्तृत प्रयास का हिस्सा है। भारत में एक दशक (10 years) पूरा करने के अवसर पर शाओमी साझा मूल्य और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने की अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर रहा है।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/youth-inspiration-in-protecting-the-environment-arshia-dhingra-17160-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close