photo galleryकाम की खबर (Utility News)देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

RBI ने 1 हजार रुपए का नया नोट जारी होने वाली अफवाह पर विराम लगाया

देश में 2 हजार रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर किया जा चुका है फिलहाल नोट बाजार में चल रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को 30 सिंतबर तक यह नोट बदलवाने के लिए कहा है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा 2 हजार रुपये के नोट को वापस लेने के फैसले के बाद अफवाहों का बाजार भी गर्म हो हो गया है ऐसी ही एक अफवाह जैसे भारत सरकार 1 हजार रुपए का नया नोट बाजार में लाने वाली है इसी पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि “फिलहाल 1000 रुपए का नया नोट लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। ये सिर्फ एक अफवाह है। उन्होंने कहा कि बाजार में दूसरे मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। वहीं, 2000 रुपए का नोट भी फिलहाल लीगल टेंडर बना रहेगा। आपके पास 30 सितंबर तक नोट बदलने का मौका है। ऐसे में आप बैंक में जाकर भीड़ न लगाएं। आपके पास 4 महीने का समय है। लोग नोटों को बदलाने में जल्बाजी न करें, ये डेडलाइन इसलिए दी गई है कि इस फैसले को गंभीरतापूर्वक लिया जाए”.
     भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 1 हजार रुपए का नया नोट जारी होने वाली अफवाह पर विराम लगा दिया है। इसके साथ ही 2000 के नोटों की वापसी के बाद अब मार्केट में 500 रुपए का नोट ही देश का सबसे बड़ा बैंक नोट हो गया है।
    जानकारी के लिए बता दें कि 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद भारत सरकार ने 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे। और 10,20,50, और 100 रूपए के नए तरह के नोट भी जारी किए थे पर इन संख्या के पूराने नोट भी मान्य थे।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close