देश (National)बहुत खूबब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन की कैंटीन में सांसदों के साथ लंच किया: अनोखा अनुभव और साझा सुझाव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन सांसदों के साथ कैंटीन में लगभग 1 घंटे का समय व्यतीत किया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
आज यानि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा की कार्यवाही के बाद नए संसद भवन की कैंटीन में लंच करने पहुंचे। प्रधानमंत्री के साथ एनडीए के सहयोगी दलों के सांसद भी थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 8 सांसदों ने नए संसद भवन की कैंटीन में वेज थाली का स्वाद चखा वंही प्रधानमंत्री ने अपनी थाली में दाल चावल, खिचड़ी समेत तिल का लड्डू भी लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ नए संसद भवन की कैंटीन में 8 सांसदों में एल मुरूगन (बीजेपी), रितेश पांडे (बीएसपी), हिना गावित (बीजेपी), कोन्याक (बीजेपी), एन प्रेमचंद्रन (रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी), सस्मित पात्रा (बीजेडी), राम मोहन नायडू (टीडीपी) और लद्दाख के युवा और प्रसिद्ध सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों को एक अलग ही अंदाज में संसद की कैंटीन चलने के लिए बुलाया था। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से इन सांसदों को फोन के माध्यम से संदेश आया था। किसी भी सांसद को ये जानकारी नहीं दी थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें क्यों बुलाया है। जब ये सभी सांसद प्रधानमंत्री ने मिलने संसद भवन में उनके कार्यालय में पहुंचे तो प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, ”चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं” फिर प्रधानमंत्री सभी को अपने साथ नए संसद भवन की कैंटीन में लेकर गए और उन्हें लंच कराया और खुद उनके साथ बैठ कर लंच किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन सांसदों के साथ कैंटीन में लगभग 1 घंटे का समय व्यतीत किया। इस दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री से उनके के बारे में पूछा और प्रधानमंत्री ने सहज भाव से अपना निजी अनुभव बताया और अपने सुझाव भी सांसदों के साथ शेयर किए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद भवन की कैंटीन में सांसदों से बातचीत करते हुए कहा कि “मैं भी एक आम इंसान हूं। हमेशा एक प्रधानमंत्री की तरह नहीं रहता हूं और मैं भी लोगों से बात करता हूं। ऐसे में आज मेरा मन हुआ कि आप लोगों के साथ चर्चा करूं और खाना खाऊं। इस वजह से आप सभी को बुला लिया।” -ओम कुमार