दिल्ली-NCRसाहित्य
Trending

राजभाषा हिंदी सप्ताह समापन समारोह संपन्न हुआ

साहित्य अदकामी द्वारा आयोजित 14 से 21 सितंबर 2023 के बीच ‘हिंदी सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

हिंदी दिवस के अवसर पर साहित्य अदकामी द्वारा आयोजित ‘हिंदी सप्ताह’ का समापन समारोह गुरुवार को अकादमी के प्रथम तल पर स्थित सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सहायक संपादक अजय कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया तथा उनका परिचय प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने कार्यक्रम के अध्यक्ष आर. रमेश आर्य निदेशक (राजभाषा), समारोह के मुख्य अतिथि कथाकार हरिसुमन बिष्ट का अंगवस्त्रम् तथा पुस्तकें भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अकादमी की उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा को भी अंगवस्त्रम् भेंट किया।  पुरस्कार वितरण से पहले साहित्य अकादमी की राजभाषा गृह पत्रिका ‘आलोक’ का आमंत्रित अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया।
     14 से 21 सितंबर 2023 के बीच आयोजित ‘हिंदी सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। आर रमेश आर्य ने अपने अध्यक्षीय व्याख्यान में समस्त पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों को हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करके राजभाषा के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए।
     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कथाकार हरिसुमन बिष्ट ने कहा कि साहित्य अकादमी सदैव ही हिंदी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं को भी कई प्रकार से प्रोत्साहित करती रही है।
     कार्यक्रम के अंत में अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि साहित्य अकादमी राजभाषा के अधिक से अधिक प्रयोग के लिए हमेशा सचेत रहती है और आगे भी इसके संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

आप ये भी पढ़ सकते हैं:—

साहित्य अकादमी द्वारा मनोरंजन दास की जन्मशतवार्षिकी पर संगोष्ठी का आयोजनhttps://dainikindia24x7.com/sahitya-akademi-organizes-seminar-on-the-birth-centenary-of-manoranjan-das-15544-2/

Tags

Related Articles

Back to top button
Close