photo galleryचुनाव (Election)दिल्ली-NCRदेश (National)

Lok Sabha Election 2024: ये चुनाव भारत को टॉप-3 में ले जाएगा- पीएम मोदी

उत्तर पूर्वी दिल्ली में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सबसे बड़े स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की पहली विशाल जनसभा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सबसे बड़े स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 मई, शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए अपनी पहली विशाल जनसभा उत्तर पूर्वी दिल्ली में की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल, प्रदेश मंत्री विनोद बछेती, बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली, विश्वास नगर से विधायक ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मीनगर से विधायक अभय वर्मा, घौंडा से विधायक अजय माहवर, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा, चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीन खंडेलवाल समेत बीजेपी के कई पद अधिकारी मौजूद रहे।
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस जनसभा के दौरान कुछ दिन पहले ही सीएए (CAA) के अंतर्गत कुछ परिवार को भारतीय नागरिकता प्राप्त हुई उस परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की।
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि “देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत, ये चुनाव भारत को टॉप-3 में ले जाएगा। उन्‍होंने आगे बोलते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस देश की सेवा के लिए चुना गया। कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने दिल्ली पर राज किया, लेकिन आज इनमें दिल्ली की 4 सीटों पर लड़ने की ताकत नहीं रही है। कांग्रेस वहां भी नहीं लड़ पा रही है, जहां इनका 10 जनपथ का दरबार है।”
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा में बोलते हुए कहा कि “साल 2024 का यह चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लिए है। देश की अर्थव्यवस्था को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया कर देना चाहती हैं। गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन को आसान बनाने और उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए है। गरीब और मध्यम वर्ग को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो उनकी संपत्ति छीन लेना चाहते हैं। भारत के युवाओं के लिए नए अवसर बनाने के लिए है।”
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि “2024 का चुनाव उस परंपरा और सोच को हराने के लिए है, जिसने वर्षों तक भाई-भतीजावाद, परिवारवाद के चलते भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है” वंही प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और कांग्रेस पार्टी (Congress )और आम आदमी पार्टी (AAP) के गंठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि “यहां विकास कार्यों के बीच इंडी गठबंधन दिल्ली को बर्बाद करने में लगा है। वे दिल्ली के लोगों को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ये लोग भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर आए थे, लेकिन आज वे करोड़ों रुपये के घोटालों के कारण जेल में हैं।”
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि “मैं ना अपने लिए जिया हूं और ना ही अपने लिए जन्मा हूं। मैं आपके लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जी-जान से खप रहा हूं। 50-60 साल पहले, मैं अपना घर छोड़कर निकला था, तब मुझे भी यह पता नहीं था कि एक दिन लाल किले पर तिरंगा फहराऊंगा। तब मुझे पता नहीं था कि 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार बन जाएगा”
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “आजादी के बाद से जवान ‘नेशनल वार मेमोरियल’ की मांग करते रहे, लेकिन देश का दुर्भाग्य देखिए कि जब तक मोदी नहीं आया, देश की सरकारों को देश के वीर जवानों के सम्मान में ‘वार मेमोरियल’ बनाने का महत्व तक समझ नहीं आया। देश में करीब 35 हजार पुलिस के जवान शहीद हुए हैं। ‘पुलिस मेमोरियल’ के लिए देश के पुलिस जवानों को 70 साल इंतजार करना पड़ा। जब मोदी आया तब यह बना।”
     दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान छठवें चरण में 25 मई को दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर होगा। चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा। वर्तमान में दिल्ली की सातों  लोकसभा सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सातों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। वंही इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत दिल्ली में चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी 3 लोकसभा सीटों पर और आम आदमी पार्टी 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/memory-of-the-world-three-manuscripts-including-ramcharitmanas-included-16829-2/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि  
@Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close