photo galleryकाम की खबर (Utility News)देश (National)राजनीति
Oath Ceremony: तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
नरेन्द्र मोदी ने लगातार 3 बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
लोकसभा के चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने 9 जून रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी ने लगातार 3 बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में BJP के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले दो बार साल 2014, 2019 में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला था और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया। नरेन्द्र मोदी ने मंच पर चढ़ने से पहले सिर झुकाकर उपस्थित लोगों और राष्ट्राध्यक्षों का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साल 2014 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद साल 2019 में 17वीं लोकसभा के चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद वह लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन इस बार बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला लेकिन एनडीए गठबंधन को 293 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत मिला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल नेताओं को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लखनऊ लोकसभा सीट से सांसद राजनाथ सिंह ने तीसरी बार कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। वंही बीजेपी के कद्दावर नेता और गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। वंही कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं में नितिन गडकरी , जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतनराम मांझी, ललन सिंह, सर्बानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रल्हाद जोशी, जुएल उरांव, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, सीआर पाटिल शामिल हैं।
कैबिनेट मंत्रियों के बाद देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई। जिन सासंदों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ दिलाई गई, उनमें बीजेपी नेता अर्जुनराम मेघवाल, प्रतावराव जाधव, राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, जयंत चौधरी शामिल हैं।
राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों के बाद राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। जिन सांसदों को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई उनमें बीजेपी जितिन प्रसाद, श्रीपद नाईक, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, पी चंद्रशेखर, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, बीएल वर्मा, कीर्ति वर्धन सिंह, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंदी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, हर्ष मल्होत्रा शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को 240 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई है। वंही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 293 लोकसभा सीटें मिली हैं। एनडीए गठबंधन सरकार का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/pm-narendra-modi-elected-leader-of-nda-parliamentary-party-meets-president-to-form-new-government-16958-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।