देश (National)मध्य प्रदेश चुनावराजनीति
MP Assembly Election 2023: भाजपा ने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा
भारतीय जनता पार्टी अब तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 78 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी हैं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गज नेताओं को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। इन 39 उम्मीदवारों में कई सांसद भी शामिल हैं। वहीं, तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है।




भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कई दिग्गज नेताओं के उपर अपना भरोसा जताया है। प्रदेश की 39 विधानसभा सीटों के लिए घोषित उम्मीदवारों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल शामिल हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में 6 सांसदों को भी टिकट दिया गया है। उनमें कृषि मंत्री और सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री और सांसद प्रह्लाद पटेल, सांसद गणेश सिंह, सांसद राकेश सिंह, सांसद रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं।

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर विधानसभा सीट से प्रह्लाद पटेल और केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं सीधी से सांसद रीति पाठक को सीधी विधानसभा सीट में उतारा गया है। सतना से सांसद गणेश सिंह सतना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सांसद राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। सांसद उदयप्रताप सिंह को गाडरवारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। डबरा विधानसभा सीट से इमरती देवी को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 17 अगस्त को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। भारतीय जनता पार्टी अब तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 78 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 13 सितंबर को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में हुई थी। इस बैठक में बीजेपी की दूसरी लिस्ट को हरी झंडी दी गई थी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
-ओम कुमार